घर में ये 4 चीजें रखने से कभी ख़त्म नहीं होता पैसा Money Never Ends By Keeping These 4 Things In House

धनप्राप्ति उपाय How to Attract Money Vastu Tips

Money Never Ends By Keeping These 4 Things In HouseMoney Never Ends By Keeping These 4 Things In House धन की चाहत भला किसे नहीं होती. प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की उसके पास धन दौलत और उसे सुख एस्वर्य की कोई कमी न हो. पैसा कमाने के लिए कुछ लोग कई तरह से एफ्फोर्ट्स लगाते हैं और फिर भी अच्छा धन अर्जित नहीं कर पाते तो वही कुछ लोग बिना मेहनत के आसानी से पैसे कमा लेते हैं वास्तुशास्ता में इसके कुछ खास कारण बताये गए है जैसे यदि से घर में वास्‍तु दोष के कारण नकारात्‍मकता ऊर्जा पैसे को ठहरने नहीं देती. ऐसे में घर में कुछ चीजों को हमेशा रखना सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है और घर में कभी भी रुपयों-पैसों की कमी नहीं होती. तो आइये जानते है ये चीजें क्या है जिन्हे घर में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती|

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसीलिए वास्तु अनुसार धन की गठरी पकड़े लाफिंग बुद्धा घर में रखना बहुत शुभ होता है. लेकिन याद रखें कि लाफिंग बुद्धा की स्टैच्‍यू सवा 2 इंच से ज्यादा बड़ा ना हो. अगर आप घर में यह स्‍टैच्‍यू रखते है तो घर में कभी भी पैसे की नहीं होगी.

चाइनीज सिक्के

चाइनीज सिक्‍कों को फेंगशुई वास्तु में बहुत लकी माना गया है. मान्‍यता है कि अगर आप घर में तीन चाइनीज सिक्‍कों को एक लाल रिबन में बांधकर रख लें तो घर से सारी नकारात्‍मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास रहता है.

विंड चाइम

Money Never Ends By Keeping These 4 Things In House  फेन्सुई में विंड चाइम का खास महत्व है वास्तुअनुसार विंड चाइम घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है हवा चलने से विंड चाइम से आने वाली मीठी आवाज घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका असर हमारे मस्तिष्क और भाग्‍य पर होता है. विंड चाइम घर में लगाने से कई तरह के वास्‍तु दोष दूर होकर घर में सुख सौभाग्य बढ़ता है.

घोड़े की नाल

वास्‍तु शास्‍त्र और ज्योतिष में भी घोड़े की नाल को बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है की यदि घोड़े की नाल घर के दरवाजे के बीच में लगायी जाए तो घर में किसी भी तरह की नकारात्‍मक शक्तिया प्रवेश नहीं करती है साथ ही घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है और उस घर में रहने वाले लोग लग्जरी लाइफ जीते है.

क्रसुला ट्री

वास्तुशास्त्र में क्रसुला ट्री को मनी ट्री भी कहा जाता है. इसे घर की उत्‍तर दिशा में रखने पर घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती. कहा जाता है की यह पौधा पैसे को चुंबक की तरह खींचता है और घर में धन का अभाव नहीं होने देता.

error: