सबसे महंगी फिल्में Top 10 Most Expensive Bollywood Movies 2017

सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 2017 Most expensive Indian movie in 2017

भारत में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस में काफी हिट होती हैं, तो कुछ अपना उतना कमाल नहीं दिखा पाती हैं।  इन फिल्मों को बनाने में काफी लागत और पैसा खर्च होता है.

हम आपको बताते हैं भारत की वो 10 महंगी फिल्में जिसमें लगा सबसे ज्यादा पैसा और इन फिल्मों की कितनी कमाई  हुई तो फ्रेंड्स बात करते हैं 2017 की टॉप 10 हाई बजट की बॉलीवुड फ़िल्में।

महाभारत –

2017 की मोस्ट एक्सपेंसिव मोवीस की लिस्ट में टॉप में आती हैं फिल्म महाभारता। इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ का खर्च आया है।

प्रेम रतन धन पायो –

सलमान खान की मोवी प्रेम रतन धन पायो टॉप बजट की फिल्मों की लिस्ट में आती है।  सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सूरज बड़जात्या के द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने मात्र 2 दिनों में 100 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया था। यह फिल्म सूरज बड़जात्या कि अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी।

बाहुबली 1 और बाहुबली 2 –

निदेशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2017 की बॉलिवुड की सबसे महँगी फिल्मों में से टॉप पर आती हैं। बाहुबली 1 का बजट 180 करोड़ और बाहुबली 2 का 250 करोड़ का रहा। इन दोनों फिल्मों के निर्माण में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किये गए। लोगों द्वारा बाहुबली 2 को काफी पसंद किया गया।

धूम-3 –

 यशराज बैनर की फिल्म धूम-3 सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बनाने में 125 करोंड़ की लागत आई थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही इसने कमाई के भी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और 524 करोड़ रुपये की कमाई करके दुनिया भर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई।

पीके –

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है आमिर खान की ‘पीके’। इस फिल्म ने साल 2014 में रिलीज के बाद बाक्स ऑफिस पर 792 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है।

बैंग बैंग –

 ऋतिक रौशन और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बैंग बैंग’ का बजट भी करीब 140 करोड़ था। बैंग बैंग ने करीब 340 करोड़ की कमाई की थी।  

कृष-3 –

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म में कृष-3 भी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बनाने का बजट 115 करोड़ रुपये था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय, कंगना रानौट शामिल थे।

हैप्पी न्यू ईयर –

शाहरुख़ की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बजट वाली फिमों की गिनती में अति हैं। फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन के साथ हंसी मजाक से भरी है। बता दें की इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ की लागत आई थी। फिलहाल इस फिल्म ने पहले ही दिन में 45 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था।

रा.वन –

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म रा.वन 125 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में आती है। इस फिल्म को बनाने के लिए वीएफएक्स और बाकी कई प्रभावी चीजों पर जमकर पैसा खर्च किया गया था।

एंथिरन –

 सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म एंथिरन अपने समय की सबसे महंगी फिल्म रही है। एस शंकरन की फिल्म एंथिरन में एश्वर्या राय बच्चन की भी मुख्य भूमिका थी। साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को बनाने में 132 करोड़ रुपए का खर्च आया।  

error: