नए साल में अपनों को भूलकर भी न दें ये चीजें New Year Gift Idea 2024

नया साल वास्तु टिप्स New Year Vastu tips

New Year Gift Idea 2024New Year Gift Idea 2024 किसी के प्रति प्यार, सम्मान व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका उपहार माना जाता है। कहते है कि उपहार देने से रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं। कुछ ही दिनों बाद साल 2024 खत्म होने वाला है और साल 2024 का आगाज हो जाएगा। ऐसे में यदि आप भी नए साल पर अपने किसी प्रियजन को उपहार देना चाहते हैं तो वास्तु के कुछ नियमों को जरूर जानना चाहिए. तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें नए साल पर गिफ्ट में देना चाहिए और कौन सी चीजे नहीं देनी चाहिए.

घड़ी और रुमाल

वास्तु अनुसार यदि आप नए साल के अवसर पर अपनों को घड़ी या रुमाल गिफ्ट में देना चाहते हैं तो ऐसी मान्यता है कि रुमाल देने से रिश्तो में नकारात्मकता बढ़ती है और घड़ी देने से अच्छा समय भी खराब होने लगता है। इसीलिए घडी या रूमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए.

जूते-चप्पल

वास्तु अनुसार किसी को उपहार में जूते या चप्पल भी नहीं देना चाहिए क्योंकि जूते चप्पल दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं। ये चीजें गिफ्ट में देना शुभ नहीं होता.

देवी-देवताओ की प्रतिमा

ऐसी मान्यता है की किसी को उपहार में भगवान की मूर्तियां नहीं देनी चाहिए। दरअसल ऐसा जरूरी नहीं है कि आप जिसे गिफ्ट में भगवान की प्रतिमा दे रहे हैं वो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखे। इसीलिए उपहार में देवी देवताओ की प्रतिमा देने से बचना चाहिए.

काले वस्त्र

कई बार हम अपने प्रियजनों को उपहार में काले कपड़े देते हैं। काले कपडे जीवन में नकारात्मकता का संकेत देते हैं। ऐसे में ध्यान रखे की यदि आप किसी को कपड़े उपहार में दे रहे हैं तो काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे ज्योतिष में शुभता का प्रतीक नहीं माना जाता है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

उपहार में क्या दे

वास्तु अनुसार गिफ्ट में हाथी या हाथी का जोड़ा देना और मिलना दोनों ही शुभ माना जाता है. नए साल पर अपनों को उपहार में चांदी देना या पाना बेहद लाभकारी होता है. चांदी का सिक्का या चांदी से बनी कोई वस्तु देने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा वास्तु अनुसार मिट्टी से बने शो पीस या बर्तन, 7 घोड़ो की प्रतिमा उपहार में देना बहुत हु शुभ मना जाता है.

error: