अक्षय तृतीया मई में कब है 2024 Akshaya Tritiya 2024 Date Time

अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat

Akshaya Tritiya 2024 Date TimeAkshaya Tritiya 2024 Date Time हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इसे आखातीज भी कहते हैं. शास्त्रों में अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है. इस दिन बिना मुहूर्त देखें मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस दिन सोना-चांदी, वाहन, संपत्ति आदि चीजों की खरीदारी करने से घर में मां लक्ष्मी वास करती है. यह तिथि इसीलिए भी शुभ है क्योकि इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव अवतरित हुए थे. साथ ही सतयुग, त्रेता और कलयुग का आरंभ भी अक्षय तृतीया से ही माना जाता है. आइये जानते है 2024 में अक्षय तृतीया कब है, पूजा व खरीददारी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस दिन क्या करे|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024

  1. साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
  4. पूजा का मुहूर्त – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  5. खरीददारी का शुभ समय – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|

अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2024

अक्षय तृतीया के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि के बाद भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा को पंचामृस से स्नान कराकर तिलक करे. भगवन विष्णु को तुलसी व पीले फूलों की माला, धूप-दीप अर्पित करें. विष्णु सहस्त्रनाम और श्री सूक्त का पाठ करे. नैवेद्य के रूप में खीर, व चने की दाल अर्पित करे. पूजा के बाद जरूरतमंदो को भोजन व वस्त्र आदि दान करना चाहिए.

अक्षय तृतीया का महत्व Akshaya Tritiya Gold Buying Importance

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी विष्णु पूजा के अलावा स्नान-दान का भी विधान है. इससे आपके अर्जित पुण्य हमेशा आपके साथ बने रहते हैं. अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जिसमे बिना पंचांग देखे आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते है. किसी नए कार्य की शुरुवात के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किया जाता है उसका पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है और सफलता प्राप्त होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

अक्षय तृतीया पर क्या करें Akshaya Tritiya 2024

  1. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए इससे सुख, समृद्धि, धन, वैभव बढ़ता है और अक्षय पुण्य प्राप्त होता है.
  2. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी, मकान, प्लॉट, जमीन, फ्लैट, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ होता है.
  3. अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्य, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कारऔर नए कार्य की शुरुवात शुभ फल देती है.
error: