सावन में शिवजी को क्या चढ़ाये | Sawan 2022 Shivji Ko Chadhaye Ye 5 Cheeje

सावन माह इन बातों का रखे धयान Sawan Somwar Date Time 2022

Sawan 2022Sawan 2022 भगवान् शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चूका है. इस बार सावन माह में कई बड़े और अद्भुद संयोग बन रहे है जिस कारण सावन का ये पवित्र महीना और भी अधिक खास होगा. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की सावन महीने के सोमवार के दिन अगर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें उनकी कुछ खास और प्रिय चीजें अर्पित की जाय तो इससे वे जल्दी प्रसन्न होते है आज हम आपको बताएँगे की शास्त्रों के अनुसार वो ऐसी कौन सी चीजें है जो भगवन शिव की अति प्रिय है और सावन महींने में अगर आप इन चीजों को महादेव पर अर्पित कर देते ही तो आपकी सभी पूरी होती है.

काले तिल चढ़ाये Shiv Puja 

शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव को काला तिल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है को जो भक्त पवित्र सावन मास में शिवलिंग पर काले तिल जल में डालकर उनका अभिषेक करता है तो इससे व्यक्ति के जीवन के क्लेश दूर हो जाते हैं और उसे मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है.

शिवजी को चढ़ाएं ये फूल Shiv Puja 

भगवन शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग उन्हें कई तरह के फूल चढ़ाते है लेकिन क्या आप जानते है की शिव जी को शमी, बेला और अलसी के फूल बेहद प्रिय हैं। इसके अलावा कनेर, चमेली, जूही और सफ़ेद पुष्प भी महादेव को अति प्रसन्न करते है सावन के महीने में इन पुष्पों से शिवजी की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है हालाँकि ध्यान रखे की भगवन शिव को उनकी पूजा में केतकी के फूल नहीं चढ़ाये जाते है.

हरी मूंग चढ़ाये Shiv Puja 

मान्यताओं के अनुसार सावन में भगवान शिव को मूंग अर्पित करना शुभ होता है. मान्यता है कि सावन मास में अगर कोई जातक शिवलिंग पर हरी साबूत मूंग अर्पित करता है तो जीवन में आ रही बाधाओं का अंत होता है. कहा जाता है कि किसी व‍िशेष इच्छा या मनोकामना के लिए भोलेनाथ को मूंग की दाल चढ़ानी चाहिए.

बेलपत्री चढ़ाये Shiv Puja 

पौराणिक कथाओ के अनुसार श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की आरधना की जाती है। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इस माह में उनके प्रिय बेलपत्र उन्हें अर्पित करने चाहिए. मान्यता है की अपने त्रिकोणीय आकार के साथ बेल पत्र भगवान शिव की तीन आंखों का प्रतिनिधित्व करता हैं। इसके अलावा यह भगवान के अस्त्र त्रिशूल का प्रतिनिधित्व भी करता है। सावन में बेलपत्र से पूजा करने वाले भक्तों को आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है और उनकी मनोकामना जल्दी पूरी होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

शमी के पत्ते Shiv Puja 

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा में उन्हें शमी के पत्ते चढाने चाहिए. शमी को शनिदेव का पेड़ माना जाता है जो भगवन शिव को बेहद प्रिय है इसलिए अगर कोई जातक सावन के महीने में शिवलिंग पर शमी के पत्ते या पुष्प चढ़ाता है तो उसे भोलेनाथ के साथ-साथ शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. ज्योतिष अनुसार ढैय्या या साढ़े साती से प्रभावित लोगो को शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढाने से लाभ मिलता है. मान्यता है कि सावन में शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी ग्रहों के दोष दूर हो सकते हैं।

error: