मॉडुलर किचन प्लान टिप्स Things to keep in mind while planning a Modular Kitchen

मॉडूलर किचन बनाने से पहले ध्यान रखे ये बाते Modular Kitchen Home Care Tips –

मॉडुलर किचन प्लान टिप्समॉडुलर किचन प्लान टिप्स- आजकल मॉडुलर किचन का फैशन बहुत अधिक बढ़ गया है मॉड्यूलर किचन डिजाइन करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है आज हम मॉडुलर किचन प्लान करने से पहले के डिजाइन कुछ  बेसिक टिप्स के बारे में आपको बताएँगे.

डिजाइन मॉडुलर किचन प्लान टिप्स Design of Modular Kitchen House Keeping –

किचन का डिजाइन बनाते समय बेसिक लेआउट तैयार कर ले जिसमें ये ध्यान रखे कि सिंक, फ्रिज और ओवन एक लाइन में ना होकर टॉय एंगल शेप में हो ताकि इनके इस्तेमाल में आसानी हो.

मॉडुलर किचन प्लान टिप्स स्टोरेज की व्यवस्था Storage Arrangement Kitchen Cleanliness Tips –

मॉडुलर किचन में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज के लिए किचन से रिलेटेड सभी चीजों का स्मार्टली यूज होना चाहिए। प्लेटफॉर्म के नीचे के एरिया के लिए पुल आउट मॅाड्यूलर ट्रॉलीज का इस्तेमाल कर सकते है आजकल अलग-अलग चीजों को रखने के लिए अलग से ट्रॉलीज मिल जाती है जैसे – कटलरी बास्केट कप, कप सॉसर बास्केट थाली/प्लेट्स ट्राली, थाली बास्केट , ग्रेन बास्केट मिक्स्ड आदि.

मॉडुलर किचन प्लान टिप्स एक्सेसरीज और अप्लायंसेस Accessories and Appliances 

मॉड्यूलर किचन में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर होता हैं वो है माइक्रोवेव और हीटिंग फीचर वाले ओवन, आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंबाइंड स्टोव टॉप और ग्रिल ओवन भी लगवा सकते हैं.

मॉडुलर किचन प्लान टिप्स जरूरत के अनुसार सिंक का चुनाव करे Choose Sink According to Need –

मॉडुलर किचन बनवाते समय किचन में अपनी जरूरत के अनुसार ही सिंक का चुनाव करे सिंक का साइज़ ऐसा हो जिसमें बर्तन अच्छी तरह से आ जाए  सिंक का नल ऐसा चुनें साथ ही सिंक का नल भी राइट लेफ्ट घूमने वाला हो ताकि आपको काम करते समय कोई परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें  –

मॉडुलर किचन प्लान टिप्स किचन में लाइट की व्यवस्था Light Arrangement in Modular Kitchen – 

मॉडुलर किचन बनवाते समय एक ख़ास बात किचन में लाइट का अरैंजमेंट पहले ही और सही तरीके से  होना चाहिए. ध्यान दें कि ओवर हेड कैबिनेट की शैडो प्लेटफॉर्म पर न पड़े बल्कि प्लेटफार्म पर भी एक सेपरेट लाइट हो तो बेहतर होता है.

FAQ-

प्रश्न- छोटे रसोई के लिए मॉड्यूलर किचन डिजाइन?

उत्तर- मॉडुलर किचन का डिजाइन बनाते समय बेसिक लेआउट तैयार कर ले जिसमें ये ध्यान रखे कि सिंक, फ्रिज और ओवन एक लाइन में ना होकर टॉय एंगल शेप में हो ताकि इनके इस्तेमाल में आसानी हो.

प्रश्न- मॉडुलर किचन प्लान करते समय सिंक का चुनाव कैसे करे?

उत्तर- मॉडुलर किचन बनवाते समय किचन में अपनी जरूरत के अनुसार ही सिंक का चुनाव करे.

प्रश्न- किचन की सही दिशा कौन सी है?

उत्तर- किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व के कोने जिसे आग्नेय कोण भी कहते है में ही बनाना शुभ होता है.

प्रश्न- रसोईघर का रंग कैसा होना चाहिए?

उत्तर- रसोईघर के लिए शुभ कलर सफ़ेद और क्रीम हो सकता है.

प्रश्न- किचन में पीने का पानी किस स्थान पर रखना चाहिए?

उत्तर- किचन में पीने का पानी उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए.

प्रश्न- रसोईघर में सिंक की उचित दिशा कौन सी है?

उत्तर- रसोईघर में सिंक की उचित दिशा नार्थ वेस्ट शुभ मानी गयी है.

प्रश्न- किचन में फ्रिज कहाँ रखे?

उत्तर- किचन में फ्रिज उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

Question- Where should be the kitchen?

Answer- The kitchen should be South East direction as per vastu.

Question- Which direction is best for kitchen?

Answer- South East direction should be best for the kitchen.

Question- What is the proper direction of sink in the kitchen?

Answer- The proper direction of sink in the kitchen is considered as North West.

Question- Which color granite should be used in the kitchen?

Answer- In the kitchen should be used in green Red or white stones and avoid black granite in the kitchen.

error: