डैंड्रफ की समस्या दादी नानी घरेलू नुस्खे Home Remedies for Dandruff

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय how to get rid of Dandruff

डैंड्रफ की समस्याडैंड्रफ की समस्या- किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है और इस जगह पर हमारे काम की कई चीजे मौजूद रहती है आज हम बात करेंगे सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के कुछ ऐसे घरेलु किचन टिप्स की जो आपके डैंड्रफ या रूसी की समस्या को दूर करने में काफी उपयोगी है.

आंवला Amla Home Remedies for Dandruff

विटामिन C युक्त आंवला स्कैल्प के रूखेपन को दूर कर डैंड्रफ से निजात दिलाता है। आवंले का हेयर पैक बनाने के लिए आंवला पाउडर को पानी में मिक्स करें। अब इसमें आठ से दस पत्ते तुलसी के डालकर मिक्स कर इसका पेस्ट बना ले और इसे करीब आधा घंटे बालों में लगाकर छोड़ दे.  और फिर ठंडे पानी से बालो को वॉश करके शैंपू कर ले.

दही Curd Home Remedies for Dandruff

डैंड्रफ की समस्या में दही बहुत ही कारगर है एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसे बालों की जड़ों पर लगाए कुछ समय बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा. और इस उपाय से बालों को पोषण भी मिलेगा.

अरहर की दाल Pigeon Pea Home Remedies for Dandruff

अरहर की दाल को रातभर पानी में भिगो ले और अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद सिर धो लें.ये उपाय रूसी या डैंड्रफ की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाएगा.

संतरा Orange Home Remedies for Dandruff

संतरे में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है संतरे के छिलके में पाया जाने वाला तत्व बालो के अधिक तेल को कम करता है संतरे के छिलको के साथ नींबू को पीस लें और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालो में लगाये और आधा घंटे बाद बालो को धो ले रूसी की समस्या से जल्द ही निजाद मिलेगी.

एलोवेरा Aloe Vera Home Remedies for Dandruff

सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जैल से बालों की अच्छी तरह से मसाज करें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से बाल धो लें. डैंड्रफ की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी.

नारियल Coconut Home Remedies for Dandruff

नारियल के तेल में थोड़ी सी कपूर मिलाकर एक डिब्बे में रख ले. अब रोजाना नहाने से आधा घंटे पहले इससे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें. कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या दूर होने लगेगी.

बेसन Gram Flour Home Remedies for Dandruff

पानी की मदद से बेसन पाउडर का पेस्ट तैयार करे और इस पेस्ट को बालों में एक घंटे के लिए अच्छी तरह से लगाकर छोड़ दें अब बाल धो लें. रूसी या डैंड्रफ के लिए ये उपाय बेहद कारगर है.

नारियल और नीबू Coconut and Lemon Home Remedies for Dandruff

रूसी की समस्या से जल्दी छुटकारा पाना है तो सरसों या नारियल तेल में एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लें अब इससे बालों की जड़ों में हलके हलके मसाज करें कुछ देर रखने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.

टी-ट्री ऑइल Tea Tree Oil Home Remedies for Dandruff

टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पर्याप्त मात्रा में होते है इसीलिए रूसी की समस्या दूर करने के लिए शैंपू में टी-ट्री ऑइल कुछ बूंदें मिलाकर सिर धो लें. कुछ ही इस्तेमाल के बाद रूसी की समस्या दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

नीम Neem Home Remedies for Dandruff

नीम के पत्तों को बारीक़ पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर बालों में 10 मिनिट के लिए लगाकर छोड़ दे कुछ देर बाद बालों को शैम्पू कर ले डैंड्रफ की समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी.

error: