13 जुलाई सूर्यगहण क्या करें क्या न करें Surya Grahan 2018 Timing

13 जुलाई तिथि और समय SURYA GRAHAN 2018 Date and Time

13 जुलाई सूर्यगहण क्या करें क्या न करें Surya Grahan 2018 Timing 13 जुलाई सूर्यगहण क्या करें क्या न करें – यह तो आप जान ही चुके होंगे कि 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्यगहण लग रहा है और इसी दिन अमावस्या भी पड़ रही है. ज्योतिष अनुसार ऐसा संयोग दुर्लभ संयोग माना जाता है. साल 2018 जुलाई महीने में दो ग्रहण है. जिसमे पहले सूर्यग्रहण होगा व दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण. 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा और फिर 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

सूर्य ग्रहण 13 जुलाई सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. दुर्लभ योग होने के कारण हमे कुछ खास सावधानी बरतनी होगी. सूर्यगहण जिस समय लगता है उस समय को सूतक काल कहा जाता है. मान्‍यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान कुछ कामों को करने से हमे बचना चाहिए. आज हम आपको बताएँगे कि सूर्यग्रहण के दिन किन किन – कामो को करना चाहिए और किन – किन कामो से हमे बचना चाहिए.

13 जुलाई सूर्यग्रहण के दिन भूलकर भी न करें ये काम 2018 Solar Eclipse

  1. इस दौरान पूजा पाठ करना वर्जित माना जाता है., साथ ही ध्यान रखें कि सूर्यग्रहण के समय किसी भी देवी देवता की प्रतिमा को स्पर्श न करें.
  2. सूर्य ग्रहण के समय तुलसी और शामी के पौधे को भी छूना वर्जित मन जाता है.
  3. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान खाना खाने और बनाना से भी हमे बचना चाहिए.
  4. ग्रहण के समय सोना भी शुभ नहीं माना जाता.
  5. इसके आलावा इस दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल आदि भी नहीं तोड़ने चाहिए.
  6. ग्रहण के समय किसी भी तरह का कोई शुभ काम या कोई नया काम नहीं करना चाहिए.
  7. ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्रों आदि की शुद्धि जरूर करनी चाहिए इसके लिए ग्रहण के बाद उन्हें धो देना चाहिए.
  8. सूर्य ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र और गुरु मंत्र का जप करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है.
  9. इस दौरान गायों को घास, पक्षियों को अन्न, और जरूरतमंदों को वस्त्रदान करने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।
  10. जिन स्थानों पर सूर्य ग्रहण दिखाई दे वहा सूर्य ग्रहण के बाद गरीबों में अनाज, कपड़ो व पैसों का दान करना चाहिए.
error: