Top best Refrigerator cleaning tips जाने कैसे करें फ्रिज की सफाई

How to Get Rid of Fridge Smell फ्रिज की बदबू से कैसे छुटकारा पाएं –

Refrigerator Cleaning Tips Refrigerator Cleaning Tips महिलाओं पर घर की पूरी जिम्मेदारी होती है छोटी से छोटी चीज को लेकर बड़ी से बड़ी चीज को भी महिलाओं को देखना होता है. हर महिला चाहती है कि उसके घर कि हर एक चीज हमेशा साफ़ सुथरी रहे इसलिए वह उनकी देखरेख के लिए बहुत ही सजग रहती हैं।

महिलाएं खासकर अपने फ्रिज की सफाई के लिए बेहद पेरशान रहती हैं, क्युकी फ्रीज़ में बहुत सा सामान रखने के कारण वो जल्द ही गन्दा हो जाता है और कई बार बदबू भी आने लगती है. तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फ्रीज़ को कम समय में सही तरीके से साफ़ कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फ्रिज को खाली करें Refrigerator Cleaning Tips 

जी हाँ दोस्तों कई बार फ्रीज़ कि सफाई करते समय हम ये गलती करते हैं कि बिना फ्रीज़ को खाली करे ही उसकी सफाई करना शुरू कर देते हैं, फ्रिज को साफ करने से पहले सबसे पहले उसे मेन स्विच से बंद कर पूरा खाली करलें और उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को बहार निकाल दें जिससे कि फ्रिज के अंदर की सफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और आप आसानी से सफाई कर पाओ।

फ्रिज को डी फ्रॉस्ट करें Refrigerator Cleaning Tips Defrost your Fridge 

Refrigerator Cleaning Tips फ्रिज को पूरा खाली करने के बाद अब इसे डी फ्रॉस्ट कर दें और फ्रिज के नीचे बेस पर किसी पेपर को बिछा दें। जिससे कि अगर बर्फ पिघले तो वह नीचे न जाए और पेपर उसे सोख ले नहीं तो आपके घर में पूरा पानी ही पानी हो जायेगा और आपके लिए काम भी बाद जायेगा।

फ्रिज में बदबू आने पर क्या करें Refrigerator Cleaning Tips For Fridge Smell 

कई बार फ्रिज की सफाई तो हो जाती है पर फिर भी उसकी बदबू नहीं जाती है। इससे फ्रिज साफ करने पर भी अच्छा नहीं लगता। अगर आप इसकी बदबू को हटाना चाहती हैं तो नींबू या बेकिंग सोडे से फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज की बदबू जल्द ही चली जाएगी।

नमक के पानी का यूज़ करें Refrigerator Cleaning Tips Use Salt water

फ्रिज के अंदर की सफाई करने के लिए एक कटोरी पानी में गुनगुना पानी ले लें। इसके बाद इस पानी में नमक घोल लें और फिर इस पानी में कपड़े की मदद से फ्रिज के भीतर अच्छे से पोछ लें। पोछने के बाद  फ्रिज को कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें इससे फ्रीज़ तो साफ़ होगा ही साथ ही फ्रीज़ से बदबू भी नहीं आएगी.

ज्यादा दिनों तक खाना रखें Refrigerator Cleaning Tips 

Refrigerator Cleaning Tips फ्रिज की सफाई करने के बाद इस बात का भी खास ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा दिनों तक किसी भी सब्जी या फल को न रखें अर्थात फ्रीज़ में कभी भी कोई भी चीज ज्यादा दिनों तक नहीं रखनी चाहिए। कई बार सब्जियों की महक हमारे फ्रिज में आ जाती है और फिर जाती नहीं है इसलिए ज्यादा दिनों तक सब्जी फ्रीज़ में न रखें।

हर सामान ढक कर रखें Refrigerator Cleaning Easy Home Tips-

जी हाँ दोस्तों फ्रीज़ की अच्छी तरीके से सफाई करने के बाद उसमें हर समान को ढक कर रखें। इससे खाने की स्मैल दूसरी चिजों में नहीं जाएगी। इसके अलावा फ्रिज में हमेशा आधा नींबू काटकर रखें इससे फ्रिज में से बदबू नहीं आती है।

 गरम दूध और सब्जी रखें Refrigerator Cleaning Tips For Summer –

जी हाँ दोस्तों कुछ महिलाएं गर्म सब्जी या दूध फ्रिज में रख देती हैं जिससे वह खराब हो सकता है। कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए, हमेशा खाने को ठंडा करके ही फ्रिज में रखें।

FAQ-

प्रश्न- फ्रिज की सफाई कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज को पूरी तरह से खाली करने के बाद ही फ्रिज की सफाई करे.

प्रश्न- फ्रिज की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज में उसकी क्वांटिटी के हिसाब से ही चीजे रखनी चाहिए.

प्रश्न- रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- नमक के पानी से फ्रिज की सफाई करके रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.

प्रश्न- घर पर फ्रिज को साफ़ करने का सही तरीका क्या है?

उत्तर- फ्रिज को साफ करने से पहले उसे मेन स्विच से बंद कर दे और उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को बहार निकाल दें.

Question – What is the best way to clean Refrigerator?

Answer -Best way to clean the inside fridge Remove all food from the refrigerator.

Question – How do deep clean a fridge?

Answer- Use Salt water to Refrigerator deep cleaning at home.

Question -How to clean fridge with baking soda at home?

Answer- Mix 2 tablespoons baking soda with hot water. Then clean fridge with a clean towel.

Question -How do you clean refrigerator doors?

Answer- cleans your refrigerator doors with hot water and baking soda.

error: