आँखों को सूंदर व आकर्षक कैसे बनाए How to make my eyes attractive and beautiful

5 Best Ways to Make My Eyes Sparkling and Bright –

आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाएआँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए – चेहरे पर सबसे ख़ूबसूरत और आकर्षक आँखें होती है। आँखों से आपका परिचय होता है जब आप किसी को मिलते है और वो आपसे मिलता है तो सबसे पहले आपकी आँखे ही देखते है सुन्दर प्रभावशाली आँखे होना जरुरी है.

इसलिए अपनी आँखों को हमेशा सुन्दर बनाने की कोशिश करे और यह एक अच्छा प्रभावित होती है अगर हम किसी वक़्ती को देखते है तो हमारी नज़र सबसे पहले उस वक़्ती को आँखों पर जाती है क्योकि आँखे कुदरत की वह कीमती  देन है जिसके आगे संसार के सरे सुख बेकार है तो आईये जानिए अपनी आँखों को काली चमकदार सुन्दर और बड़ी कैसे बनाए.

आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए ऑय लाइनर न लगाये Do Not Use Eye Liner-

आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए ऑय लाइनर को आँखों के चारो तरफ लगाने से आँखें छोटी लगेंगी और गोलाकार या चक्राकार दिखाई देंगी। इससे ये भी मतलब है की स्मोकी दिखने वाली आँखों के मेकअप से परहेज़ रहेगा । जरुरी नहीं है की ये गलत चीज़ है – छोटी आँखें भी रहस्यमयी और नाटकीय लगेंगी, अगर आप आँखों के लिए बड़ा प्रभाव देखना चाहते है, तो वो प्रभाव ये नहीं है ।

इसे भी पढ़ें  –

नींद पूरी ले Take Enough Rest–

आँखों की ख़ूबसूरती के लिए आराम या नींद का पूरा करना बेहद ज़रूरी है। सोते समय आपकी आँखें बंद होती हैं, जिससे इन्हें प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र मिलता है इसलिए कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद ज़रूर लें।

आँखों को रगड़ें नहीं Do Not Rub Your Eyes –

आँखों को सुबह या कुछ गिर कर रड़कने पर इन्हे रगड़ें नहीं। यदि आँखों में कुछ गिर जाता है तो आँखों में पानी छिड़ककर साफ़ कर लें बजाय कि इन्हें रगड़ने के। आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए रगड़ने से आँखों में कोई भी हानि हो सकती है और आपकी आँखे कमज़ोर भी हो सकती है।

गर्म हाथों को आँखों पर रखें Warm Hand on Your Eyes –

अपनी आँख के गोलों को गोलाकार रूप में 5 मिनट तक घुमाना और बार बार आँखें झपकाना जैसी एक्सरसाइज करें। सुबह के समय अपने हाथों को रगड़ें और इन गर्म हाथों को आँखों पर रखें। आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए इन एक्सरसाइजेज से आँखों को पुनः नमी की प्राप्ति होगी और आँखें स्वस्थ रहेंगी।

धुप में निकलते वक़्त चश्मे का यूज़ करे Use Sunglasses –

जब भी घर से बाहर धुप में निकलें तो चश्मा पहन लें इससे काले घेरे नहीं पड़ेंगे और आँखें कमजोर नहीं होंगी। आँखों को सूंदर आकर्षक कैसे बनाए बेहतर आँखों के लिए एक मुख्य सावधानी है जो आप बरत सकते हैं।

FAQ-

प्रश्न- आँखों को सुन्दर आकर्षक कैसे बनाए?

उत्तर- हमेशा रात को सोने से पहले आँखों में गुलाबजल की कुछ बूंदे डाले इससे आपकी आँखे तरोताजा बनी रहेगी.

प्रश्न- आँखों का मेकअप कैसे करे?

उत्तर- काजल और लाइनर की सहायता से करे आँखों का मेकअप.

प्रश्न- कैसे बनाएं आँखों को खूबसूरत?

उत्तर- आँखों का मेकअप कर उन्हें सुंदर बनाया जा सकता है.

प्रश्न- आँखों की ख़ूबसूरती कैसे बढ़ाये?

उत्तर- आई शैडो का इस्तेमाल कर आँखों की ख़ूबसूरती बढ़ाई जा सकती है.

प्रश्न- प्राकर्तिक तरीके से आँखों की खूबसूरत कैसे बनाये?

उत्तर- आई मसाज से आँखों की खूबसूरत बना सकते है.

Question- How to do eye makeup?

Answer- Make your eyes beautiful eye make-up with the help of mascara and liner.

Question- How to make your eyes beautiful?

Answer- You can use mascara for make your eyes beautiful.

Question- How to increase the beauty of the eyes?

Answer- Using the eye shadow increases the beauty of the eyes.

Question- How to make eyes beautiful naturally?

Answer- Eye massage can make eyes beautiful.

error: