कर्क वार्षिक राशिफल 2018 Cancer 2018 Horoscope Predictions forecast

Kark Rashifal 2018  कर्क राशि मासिक वार्षिक भविष्यफल Cancer Horoscope Predictions Forecast 2018 –

कर्क वार्षिक राशिफल कर्क वार्षिक राशिफल भविष्यफल 2018 के अनुसार यह साल आपके लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है. इस साल आप सकारात्मक ऊर्ज़ा ले लबरेज़ रहेंगे व जोश से भरे रहेंगे. आपकी यह सकारात्मकता आपके आस-पास के लोगों को प्रभावित करेगी.

वर्ष 2018 में आपकी सभी महत्वकांक्षाएँ पूर्ण होंगी, बस आपको यह पहचानने की जरुरत है कि आपका पक्ष किस मामले में सबसे अधिक मज़बूत है यदि दूसरे शब्दों में कहा जाये तो आपको अपनी क्षमता पहचाननी होगी। साल 2018 में आपके लिए एक खुशखबरी यह है कि इस साल आपके बैंक अकाउंट में पैसों की कमी नहीं रहने वाली. इसके अलावा आप बच्चों और जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. तो आईये दोस्तों, अब बात करते है साल 2018 कर्क राशि के जातको के लिए कैसा रहने वाला है.

कर्क राशि के कुछ रोचक तथ्य कर्क वार्षिक राशिफल Some Interesting Facts About Cancer-

कर्क राशि के नाम के अक्षर Cancer Zodiac Name Start With– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि का स्वरूप केकड़ा

कर्क राशि का स्वामी ग्रह– चंद्रमा

कर्क राशि का राशि तत्त्व – जल तत्व

कर्क राशि का स्वभाव– उग्र स्वभाव

कर्क राशि की मित्र राशियाँ – वृश्चिक, मीन, तुला

कर्क राशि की शत्रु राशियाँ – मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, व कुम्भ

कर्क राशि का शुभ रत्न – मोती, मूंगा

कर्क राशि का शुभ रुद्राक्ष- दो मुखी रुद्राक्ष

कर्क राशि का अनुकूल रंग – सफेद, क्रीम

कर्क राशि के अनुकूल देवता–  शिवजी, गौरी

कर्क राशि के अनुकूल अंक – 2

कर्क अनुकूल तारीखें – 2, 11, 20, 29

कर्क राशि के सकारात्मक तथ्य– कल्पनाशील, योजनाएं बनाने वाला, वफादार

कर्क राशि के नकारात्मक तथ्य– आलस्य, अक्षमशील द्वेषी

कर्क राशि शुभ दिशा – उत्तर

कर्क वार्षिक राशिफल 2018 शिक्षा  करियर Cancer Education Yearly Horoscope –

साल 2018 में छात्रों को को कई सुनहरे मौक़े मिलने के योग बन रहे है. आप इस साल अपने स्तर पर कड़ी मेहनत करेंगे जिसके बदौलत आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

वैसे इस साल आप पढ़ाई के मामले में सतर्क रहने वाले है. इसके साथ ही इस साल आपका एडमिशन मनचाहे कॉलेज में होगा। इस साल आप जोश व आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप ख़ूब पढ़ाई भी करेंगे। राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपको आपके माता-पिता व गुरुजनो का सहयोग प्राप्त होगा और वे आपके मनोबल को बढ़ाएँगे। कर्क वार्षिक राशिफलयदि आप नौकरीपेशा है तो इस साल आपको अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे। इस साल आपके काम करने के तरीक़े से सीनियर्स और बॉस प्रभावित होने वाले है।इसके अलावा प्रमोशन की भी प्रबल संभावना है और सैलरी में भी वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. इस साल व्यवसाय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. बड़े-बुज़ुर्गों की सलाह आपके कारोबार के विस्तार में वरदान साबित होगी।

कर्क राशिफल 2018 आर्थिक स्थिति Cancer Finance Situation Prediction By Date of Birth –

कर्क वार्षिक राशिफल आर्थिक मामलो में साल 2018 आपके लिए मिला – जुला रहने वाला है. आर्थिक स्थिति को और अधिक मज़बूत करने के लिए इस साल आप जी-तोड़ मेहनत करेंगे जिससे पैसों की आवक तो अच्छी रहेगी ही साथ ही आपके प्रयासों से आमदनी में अपार वृद्धि होगी। अतः इस साल आप अपनी आमदनी को बढ़ाने में सफल रहेंगे। कर्क वार्षिक राशिफल भविष्यफल 2018 के मुताबिक़ इस साल आपका सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च महीने तक का है। इस समय आप कुछ अप्रत्याशित बदलावों को महसूस कर सकते है.

जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018

कर्क राशिफल 2018 प्रेम विवाह Cancer Love Annual Horoscope Rashifal –

प्रेम के मामलो में यह साल आपके लिए बेहद ही ख़ूबसूरत रहने वाला है। इस साल आप एक-दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करेंगे जिससे आपके रिश्ते मज़बूत होंगे और सम्बन्धो में मधुरता आएगी. पार्टनर के साथ आप इस साल रोमांटिक डेट पर शानदार और यादगार पल बिताने में कामयाब रहेंगे.

इसके साथ ही अपने पार्टनर को सरप्राइज़ देने के लिए आप उनके साथ किसी ख़ूबसूरत जगह की सैर पर भी जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ बिताया गया हर एक पल आपके रिश्तों की एक-एक गाँठ को मज़बूती से बाँधेगा। और वहीं अगर आप किसी को चाहते हैं तो उन्हें भी इस साल प्रपोज़ कर सकते हैं।

कर्क राशिफल 2018 पारिवारिक जीवन Cancer Family Prediction Monthly Horoscope –

कर्क वार्षिक राशिफल पारिवारिक मामले में यह साल आपके लिए बहुत ही खास रहने वाल है. इस साल परिवार में हँसी-ख़ुशी का माहौल रहेगा और इसके साथ ही परिजनों के साथ मौज-मस्ती के लिए ख़ूब समय भी मिलेगा, कर्क वार्षिक राशिफल 2018 के मुताबिक इस साल आप परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए छोटी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। और आपकी यह यात्रा किसी धार्मिक स्थल की भी हो सकती है। इस साल आपके सपनों के घर का सपना पूरा हो सकता है। साल 2018 आपको बहुत सारे अच्छे अनुभव देकर जाने वाला है।

कर्क राशिफल 2018 स्वास्थ्य Cancer Zodiac Health Horoscope By Name First Letter –

कर्क वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. नियमित रूप से व्यायाम, योग व ध्यान  करना आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। 2018 की भविष्यवाणी कहती है कि, आपको इस साल काम के साथ-साथ आराम करने की जरूरत है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

FAQ-

प्रश्न- कर्क राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?

उत्तर- कर्क राशि राशिचक्र की चौथी राशि है.

प्रश्न- कर्क राशि का स्वामी गृह कौन सा है?

उत्तर- कर्क राशि का स्वामी गृह चंद्र है.

प्रश्न- कर्क राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- वृश्चिक, मीन, तुला राशियाँ कर्क राशि की मित्र राशियाँ है.

प्रश्न- कर्क राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, व कुम्भ राशियाँ कर्क राशि की शत्रु राशियाँ है.

प्रश्न- कर्क राशि का रत्न कौन सा है?

उत्तर- मोती, मूंगा कर्क राशि का रत्न है.

प्रश्न- कर्क राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?

उत्तर- दो मुखी रुद्राक्ष कर्क के लिए शुभ रुद्राक्ष है.

प्रश्न- कर्क राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?

उत्तर- क्रीम रंग कर्क राशि के लिए अनुकूल रंग है.

प्रश्न- कर्क राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?

उत्तर- सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार कर्क राशि के शुभ दिन है.

प्रश्न- कर्क राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?

उत्तर- कर्क राशि के अनुकूल देवता शिव गौरी जी है.

प्रश्न- कर्क राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?

उत्तर- सोमवार, वृहस्पतिवार का व्रत कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.

प्रश्न- कर्क राशि के अनुकूल अंक कौन से है?

उत्तर- कर्क राशि के अनुकूल अंक 2, 11, 20, 29 है.

प्रश्न- कर्क राशि के गुण?

उत्तर- कर्क राशि के जातक कल्पनाशील, योजनाएं बनाने वाला, वफादार होते है.

प्रश्न- कर्क राशि के दोष या अवगुण क्या है?

उत्तर- कर्क राशि के जातक आलस्य, अक्षमशील द्वेषी होते है.

प्रश्न- कर्क राशि के जातक कैसे होते है?

उत्तर- कर्क राशि के जातक कठिन परिश्रमी होते है.

प्रश्न- कर्क राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?

उत्तर- कर्क राशि के जातक अध्ययनप्रिय, जलप्रिय, भावुक, कुशल प्रबंधक होते है.

प्रश्न- कर्क राशि के लोगो के लिए सबसे अनुकूल राशि चिन्ह कौन सा है?

उत्तर- कर्क वालों के लिए अनुकूल राशि चिन्ह कन्या, वृश्चिक और मीन है.

प्रश्न-  कर्क राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?

उत्तर- मीन मकर और वृषभ कर्क राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.

प्रश्न- कर्क राशि अंग्रेजी नाम?

उत्तर- कर्क राशि का अंग्रेजी नाम Cancer है.

प्रश्न- कर्क राशि दस नए नाम लड़कियों के ?

उत्तर- हेमा हीना, हर्षिता, हिमानी, हंसा, हरिप्रिया, हुमा, हरप्रीत, हेमलता, हायना है.

प्रश्न- कर्क राशि के नाम के अक्षर कौन से है?

उत्तर- कर्क राशि के नाम के अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो है.

प्रश्न- कर्क राशि दस नए नाम लड़कों के?

उत्तर- कर्क राशि दस नए नाम लड़कों के हर्षित हैदर हिमांशु हरषुत हेमंत हिमालय हरीश हर्ष हरप्रीत हीरा है.

Question- What are the characteristics of Cancer zodiac sign?

Answer- These people have most of sentiments.

Question- Who is Cancer Zodiac sign most compatible with?

Answer- Virgo, Scorpio and Pisces Zodiac are the most compatible signs with Cancer Zodiac sign.

Question- What is the personality of Cancer Zodiac sign?

Answer- Cancer Zodiac sign people are very emotional.

Question- What is the best match for Cancer Zodiac sign?

Answer- The best love match of Cancer zodiac is Cancer, Libra and Pisces.

Question- Which is lucky Stone for Cancer zodiac sign?

Answer- Pearl, coral is the lucky stone for Cancer zodiac sign.

Question- What is the color of Cancer zodiac sign?

Answer- Best color for Cancer zodiac sign is cream.

Question- What is the planet rashi swami of Cancer zodiac sign ?

Answer- Cancer zodiac sign Swami  guru is moon.

Question- What does the symbol of Cancer zodiac sign?

Answer- Crab is the symbol of Cancer Zodiac sign.

Question- Cancer zodiac Rashi name starting letter with?

Answer- Cancer Zodiac sign name starting with Hey, hey, hey, da, d, du, de, do letter.

Question- Cancer Zodiac sign baby Girls new top ten names?

Answer- Cancer zodiac sign top 10 girls name is Harshit Haider Himanshu Harashut Hemant Himalaya Harish Harsh Harpreet heera etc.

Question- Cancer Zodiac sign baby boy new top ten names?

Answer- Cancer Zodiac sign top 10 boys name is Hema Hina Harshita Himalani Hansa Haripriya Huma Harpreet Hemlata Hiena etc.

Question-Cancer Zodiac sign called in hindi?

Answer- Cancer zodiac sign in hindi meaning is kark Rashi.

error: