स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये Mobile internet speed increase tips

कैसे बढ़ाये फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड How to Increase Smartphone Net Speed –

स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीडस्मार्टहोने का यूज़ आजकल हर व्यक्ति करता हैं चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े बूढ़े, पर ज्यादातर लोग स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीड से बहुत परेशान रहते हैं, इंटरनेट का यूज़ जिस तरीके से बाद रहा है  उसी प्रकार इंटरनेट की स्पीड धीमी होती जा रही है,पर कई बार हमरो ही आधी अधूरी की जानकारी के कारन हमारे फ़ोन का नेट धीमा चलता है, जी हाँ अगर आपके स्मार्टफोन का नेट भी धीमा चल रहा है तो जरूर ध्यान दें इन बातों पर.

वायरस स्कैन कर लें स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीड Smartphone Internet Speed Increasing Tips –

जी हाँ अगर आप अपने फ़ोन में इंटरनेट चला रहे हैं तो वायरस को जरूर स्कैन कर ले, क्यूकी वायरस होने के कारण इंटरनेट की स्पीड बहुत कम हो जाती है तथा कभी तो चलता ही नहीं है. इसलिए अगर कभी आपके फ़ोन का इंटरनेट भी नहीं चल रहा हो तो सबसे पहले इंटरनेट चलाने से पहले वायरस स्कैन कर ले.

इसे भी पढ़ें  –

फिल्टर्स देखें Check The Filter  –

इंटरनेट चलने से पहले पहले ध्यान देखले कि मोबाइल में नेटवर्क पुरे आ रहे है या नहीं, अगर नहीं आ रहे है तो आपका इंटरनेट धीमा चलेगा, इसलिए आप फ़िल्टर को देख ले, इससे आपकी इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी.

सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें Update Mobile Software –

स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीड अगर आपके फ़ोन का इंटरनेट धीमा चल रहा हो तो सबसे पहले आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहे. सॉफ्टवेयर अपडेट न करने से भी इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है, इसलिए जरूर ध्यान रखें कि आपका सॉफ्टवेयर अपडेट रहे.

ऐप कैच App Cache –

अपने फ़ोन में लगातार ऐप का कैच क्लियर करते रहें. कैच क्लियर न होने से भी इंटरनेट कि स्पीड बहुत स्लो हो जाती है, इसलिए कैच को हमेशा क्लियर करते रहें. इसे डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाए, ऐप को चुनकर क्लियर कैच बटन को क्लिक करदें.

थर्ड-पार्टी ऐप Third Party App –

स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीड कम आ रही हो तो थर्ड-पार्टी ऐप को अनइंस्टॉल करें, इससे नेट कि स्पीड स्लो होने लगती है, ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा इसलिए इसे अनइंस्टॉल कर ले.

FAQ-

प्रश्न- इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका?

उत्तर- वायरस स्कैन करने से मोबाइल में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है .

प्रश्न- इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का तरीका?

उत्तर- अगर आपके फ़ोन का इंटरनेट धीमा चल रहा हो तो सबसे पहले आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहे. सॉफ्टवेयर अपडेट न करने से भी इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है.

प्रश्न- इंटनेट स्पीड बढ़ने वाले ऐप?

उत्तर- इंटनेट स्पीड बढ़ने वाले ऐप है- इंटरनेट स्पीड बूस्टर, इंटरनेट बूस्टर और ऑप्टिमाइजर आदि.

प्रश्न- इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

उत्तर- इंटरनेट कि स्पीड कम आ रही हो तो थर्ड-पार्टी ऐप को अनइंस्टॉल करें, इससे नेट कि स्पीड स्लो होने लगती है, ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा इसलिए इसे अनइंस्टॉल कर ले.

प्रश्न- नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

उत्तर- अपने फ़ोन में लगातार ऐप का कैच क्लियर करते रहें. कैच क्लियर न होने से भी इंटरनेट कि स्पीड बहुत स्लो हो जाती है.

Question- How do I make my phone go faster?

Answer- Turn off or reduce animations.

Question- How do I speed up my smartphone?

Answer- If the speed of mobile Internet is slow, uninstall the third-party app, due to the speed of the net that starts speeding, it will remove most custom features, and so uninstall it.

Question- How to boost internet speed on android phone?

Answer- Clear the Cache, Uninstall Useless Apps, Enable the Maximum Loading Data Option Switch OFF and ON the Internet Connection you can boost internet speed on android phone.

error: