जीयो 4G फ़ोन खास फीचर्स Jio 4G Phone delivery and online booking date Real Price

जीयो 4G फ़ोन कैसे खरीदे How to buy Jio 4G VoLTE feature phone

ये तो आप सभी लोग ही जान चुके होंगे कि रिलायंस जिओ का 4G VoLTE फीचर फोन लांच हो चूका है. कंपनी ने इन फ़ोन को ‘इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ नाम दिया है. इस फ़ोन का प्राइस सिर्फ 0 रुपया है जिन हाँ, सिर्फ 0 रुपया.

हालांकि इसके लिए आपको 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जोकि आपको 36 महीने बाद मीन्स 3 साल बाद रिफंडेबल होगा.

रिलायंस जिओ का 4G VoLTE फीचर फोन खास फीचर्स –

इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है.

इस फ़ोन का सबसे खास फीचर ये है कि इस Jio फोन को यूजर न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे. यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा. इसके अलावा यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे.

यह फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए जिओ फीचर फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा. यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे. जियो फीचर फोन वॉइस कमांड पर भी काम करेगा। फोन के साथ वॉयस कॉलिंग हमेशा के लिए फ्री होगी, जबकि 153 रुपए महीने के शुल्क पर अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड SMSजैसी सुविधा भी मिलेगी।

error: