जानिये कौन सा साबुन है आपके लिए बेहतर Best soap for all skin type Fairness Soaps buying tips

स्किन टाइप से जाने अपने लिए बेस्ट साबुन Best Soaps for all Skin Types in Hindi

Best Soap For SkinBest Soap For Skin- ऐसे में हम काफी कंफ्यूज हो जाते है कि हम अपने लिए कौन से साबुन का चयन करें. या कौन सा साबुन हमारे लिए बेहतर होगा. साबुन लेने से पहले अपनी स्किन टाइप जरूर जान ले. अतः वहीं साबुन ले जो आपकी स्किन को सूट हो. 

स्किन के लिए बेस्ट साबुन Best Soap For Skin-

आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताएँगे जिन्हे ध्यान में रखकर आप अपने लिए बेस्ट साबुन का चयन कर सकते है.

साबुन ऑयली स्किन के लिए (Best Soap For Oily Skin)-

Best Soap For Skin ऑयली स्किन वाले लोगो को अपनी स्किन की काफी देखभाल की जरूरत होती है. क्योकि ऑयली स्किन में एक्ने, पिम्पल और कील मुहांसे जैसी समस्या लगी रहती है. इस प्रकार की स्किन वाले लोगों को नियमित रूप से अपने चेहरे को धोते रहना चाहिए साथ ही स्ट्रॉन्ग सोप का इस्तेमाल करने से दूर रहना चाहिए.

Best Soap For Skin अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप वहीं सोप यूज़ करें जिसमे सी सॉल्ट, ओटमील, ब्राउन शुगर या पिच जैसी चीजें हों. इस तरह के सोप के इस्तेमाल से आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल हट जाएगा। अगर आपकी स्किन अधिक सेंसिटिव न हो तो माइल्ड एक्सफोलिएट सोप का प्रयोग कर सकते हैं।

साबुन ड्राय स्किन के लिए Best Soap For Dry Skin-

Best Soap For Skin वैसे तो ड्राई स्किन के लोगो को बार – बार चेहरा ना धोने की सलाह दी जाती है. ड्राई स्किन के लिए आजकल बाजार में कई तरह के मॉश्चराइजर साबुन उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. रूखी त्वचा के लिए इस तरह के साबुन काफी फायदेमंद होते हैं.

साबुन नॉर्मल स्किन के लिए Best Soap For Normal Skin-

Best Soap For Skin इस तरह की स्किन ना तो ज्यादा ड्राय होती है और ना ही ज्यादा ऑयली। नॉर्मल स्किन के लोग अपनी स्किन को लेकर काफी कंफ्यूज रहते है कि उनके लिए कौन सा सोप बेहतर रहेगा. अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आप हर्बल सोप चुन सकते है. हर्बल साबुन कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सही हैं क्योकि इसका  कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें  –

FAQ- 

Question: What is the Best soaps for your body?
Answer: You should use the same soap, which is suitable for your skin.Best soaps for your body like Dove, Pears, lux, Himalaya Herbals, are the best soap.

प्रश्न- कौन सा साबुन त्वचा के लिए अच्छा है?
उत्तर- आप उसी साबुन का प्रयोग करना चाहिए, जो आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त हो।

Question: What is the best soap for oily skin?
Answer: Best Soaps For Oily Skin like Dove,Pears, Vherbs, Clinique etc are the best soap for oily skin.

प्रश्न- तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन साबुन कौन सा है?
उत्तर- तेलीय त्वचा के लिए डव, पिअर्स, मेडिमिक्स, मार्गो नीम साबुन आदि इसके लिए फायदेमंद हैं।

Question: What is the best soap for normal skin?
Answer: Glycerin soap is beneficial for normal skin.

प्रश्न- नॉर्मल त्वचा के लिए किस साबुन का प्रयोग करें?
उत्तर- नॉर्मल त्वचा के लिए ग्लिसरीन युक्त साबुन फायदेमंद होता है।

Question: What are the Best Soaps For Dry Skin?
Answer: Himalaya Herbals, Nivea Creme Soft Creme Soap,Dove Beauty Bar,Pears are the best Soaps for dry skin.

प्रश्न- सूखी त्वचा के लिए अच्छा साबुन कौन सा है?
उत्तर- सेटाफिल बार बच्चों एवं बड़ों दोनों के लिए काफी अच्छा है सुखी त्वचा के लिए डव क्रीम बार भी काफी फायदेमंद है।

Question:Top 10 Best Soaps brands in India?
Answer: Best Soaps brands in india like Pears, Cinthol, Lux, lifeboy, Dove, Dettol, Biotique, Hamam etc.

प्रश्न- बार बार साबुन लगाने के नुकसान?
उत्तर- बार-बार साबुन लगाने या फिर दूसरे का साबुन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बार बार चेहरे पर साबुन लगाने से आपकी स्किन डल और बेजान हो जाती है।

error: