आई शैडो लगाने का बेहतरीन तरीका How to Apply Eye shadow perfectly

आई शैडो कैसे लगाए How to do Perfect Eye Makeup-

  How To Apply EyeshadowsHow To Apply Eyeshadows- हममे से ही कई लड़कियां जब किसी शादी पार्टी या फिर सामूहिक कार्यक्रम में जाती हैं. तो अपने परफेक्ट लुक के लिए चेहरे के मेकअप के साथ आँखों का मेकअप भी जरूर करती है.

आई शैडो लगाने का बेहतरीन तरीका How To Apply Eyeshadows- 

How To Apply Eyeshadows आँखों का मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए आई शैडो भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज हम आपको कुछ आई शैडो लगाने के कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताएँगे जो आपकी आँखों को देंगे एक परफेक्ट लुक.

आई मेकअप करते समय सबसे पहले शेड चुनें How to apply eye makeup professionally-

How To Apply Eyeshadows आई शैडो लगाते समय सबसे पहले आप अलग अलग आई शैडो शेड्स में से सबसे अच्छे रंग का चुनाव करें।

How To Apply Eyeshadows आई शैडो का चयन करते समय अपने चेहरे के रंग की तरफ भी जरूर ध्यान दें। यदि आपकी स्किन का रंग सांवला है तो सभी तरह के रंग आप पर अच्छे नहीं लगेंगे। इसी वजह से त्वचा के रंग के अनुसार ही अच्छे आई शैडो का चयन करें।

आई मेकअप के लिए बेस्ट ब्रश का चुनाव करें Eye Makeup Tips –

How To Apply Eyeshadows आई शैडो लगाने से पहले सही ब्रश का चुनाव करना भी काफी जरूरी है. आप अपने आँखों को परफेक्ट लुक देने के लिए विभिन्न तरह के ब्रश का प्रयोग भी कर सकती हैं।

How To Apply Eyeshadows एक ब्रश का इस्तेमाल आँखों को ढकने के लिए किया जाता है, तो दूसरे ब्रश का इस्तेमाल हाईलाइट करने के लिए। अगर आप अपनी पलकों के काफी पास आई शैडो लगाने की सोच रही है तो इसके लिए एक नरम पेंसिल ब्रश का इस्तेमाल करें।

आई शैडो लगाने का सही तरीका How to Properly Apply Eye Shadow

How To Apply Eyeshadows वैसे तो आजकल आइ शैडो का इस्तेमाल ज़्यादातर महिलाएं कर रही है. पर इन्हें लगाने का शिन तरीका हर किसी को नहीं पता होता। ध्यान रखें कि आइ शैडो लगाते समय ब्रश स्ट्रोक्स सही होने  भी चाहिए जिससे कि आई शैडो प्राकृतिक लगे। गलत या उलटे ब्रश स्ट्रोक्स लगाने से आपका मेकअप पूरा बिगड़ भी सकता है। आई शैडो को इस तरीके से लगाए कि आँखों की लाइनिंग और आँखों की पलकें एक ही सीधी रेखा में रहे।

आइशैडो प्राइमर का प्रयोग करें Apply Eyeshadows For Beginners-

How To Apply Eyeshadows जब भी आप आँखों का मेकअप करने की सोचे तो इसे सबसे अंत करें। यानी फाउंडेशन, कंसीलर तथा कॉम्पैक्ट लगाने के बाद ही आँखों का मेकअप आई शैडो की मदद से करें. इसके अलावा आइ शैडो प्राइमर का प्रयोग जरूर करें क्योंकि इससे आपका आई शैडो लम्बे समय तक टिका रहता है।

How To Apply Eyeshadows ज्यादातर महिलाएं आँखों पर पहले मस्कारा लगाती है और उसके बाद आई शैडो का प्रयोग करती है. जो कि पूरी तरह गलत है। आई शैडो का प्रयोग करने के बाद ही मस्कारे का प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें  –

आंखों का मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें Eyeshadow Applying Guide

How To Apply Eyeshadows जब भी आप अपनी आँखों पर आइ शैडो का इस्तेमाल कर रही हों तो आपको इसके अलग अलग शेड्स के बारे में जानकारी होना चाहिए। आइ शैडो लगाते समय सबसे पहले हल्का रंग प्रयोग में लाएं। साथ ही इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि आँखों की क्रीज़ के ऊपर इसे ज़्यादा ना जाएं।

FAQ-

प्रश्न- आई मेकअप करने के टिप्स क्या हैं?
उत्तर- आई मेकअप करते समय सबसे पहले प्राइमर (Primer) या फाउंडेशन का प्रयोग करें, हमेशा आईशैडो लगाने के लिए फ्लैट मेकअप ब्रश का प्रयोग करें, लाइनर हमेशा आईशैडो के बाद लगाएं, मस्कारा का यूज करें।

Question- What color eyeshadow is to be used for blue eyes?
Answer- It is better to use neutral soft tones like coral and champagne for blue eyes. Avoid anything too dark like black smokey.

प्रश्न- आंखों का मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
उत्तर- अतिरिक्त आईशैडो को हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें जिससे की आपका आई-लाइनर खराब नहीं होगा, यदि आपकी आंखें छोटी हैं तो निचली पलकों पर लाइनर न लगाएं, आंखों का मेकअप करने में जल्दबाजी न दिखाएं, सोने से पहले आंखों का मेकअप जरूर साफ कर लें।

Question- Which is the best beauty products in India?
Answer- Lakme Absolute, Lotus Herbals Foundation, Maybelline Dream Touch Blush,  M.A.C Blushes, Garnier BB Cream are the best beauty products.

प्रश्न- आँखें सुन्दर और बड़ी दिखने के लिए क्या करें?
उत्तर- अपनी आँखों को सुन्दर आकर्षक और बड़ी दिखने के लिए आप आई लाइनर, आई शैडो और मस्कारे का प्रयोग करें।

Question- How to apply eyeshadow for beginners step by step?
Answer- Run eye shadow brush over light color, Apply light shadow to lid, Run brush over darker color, tapping to remove excess, Apply dark shadow to crease, Repeat steps one through four on the other eye.

Question- Which is the best makeup brand in India?
Answer- Lakme,Lotus, Biotique,L’Oreal, Maybelline,Shahnaz Husain,Himalaya are the best makeup brand in India.

प्रश्न- घर पर मेकअप कैसे करें?
उत्तर- घर पर मेकअप करने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ से धो ले, मेकअप बेस बनाये, बेस बनाने के लिए सबसे पहला तरीका है फाउंडेशन यह हमेश अच्छी क़्वालिटी का ही होना चाहिए, इसके बाद कंसीलर का प्रयोग करें, चेहरे में हल्का सा पाउडर लगाएं, इसके बाद आखो का मेकअप और लिप्स मेकअप करें।

Question- What brand of makeup is best for sensitive skin?
Answer- BareMinerals, Josie Maran, LORAC, Colorescience, Almay,Physicians Formula, VMV Hypoallergenics are best for sensitive skin.

Question- Which is the best eye makeup (cosmetics) brands in india?
Answer- M.A.C., Oreal, Lakme, Maybelline, NYX, Bobbi Brown, Colorbar, L.A Girl are the best eye makeup brands in india.

Question- What color eyeshadow is to be used for brown eyes?
Answer- Neutral shades like copper and bronze accentuate the brown color in your eyes. Try adding a bit of a dark shade in the crease to deepen the look and add intensity. it is too good for your eyes.

Question- What color eye shadow is to be used for hazel eyes?
Answer- Use a palette that has cream, gold, dark greens, and brown, or sweep bronze shadows across your lids to make the gold in your eyes pop out.

error: