मिक्सर जूसर के रख रखाव सम्बन्धी टिप्स Tips for mixer juicer maintenance care kitchen appliances

मिक्सर जूसर की सफाई Mixer Juicer Cleanliness Easy Tips –

मिक्सर जूसरकिचन के लिए मिक्सर जूसर बहुत ही हेल्पफुल चीज है इसे चलाना भी बहुत ही आसान होता है जिस तरह इसे खरीदते समय कुछ सावधानिया रखनी चाहिए ठीक उसी तरह इसकी देखरेख और इसे चलाते समय भी कुछ सावधानिया बरतनी चाहिए ताकि ये लम्बे समय तक ठीक रहे. आज बाजार में अलग-अलग ब्रांडों और कई तरह के जूसर मिक्सर नई टेक्निक के साथ आ गए है

ऐसे में इनकी साफ़ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अगर आप भी चाहते है की आपका मिक्सर बिना किसी परेशानी के लम्बे समय तक चलता रहे तो कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.

मिक्सर जूसर रखरखाव सम्बन्धी टिप्स Mixer Juicer Kitchen Appliances care Tips –

  • जब भी आप मिक्सर जूसर का इस्तेमाल करे इस्तेमाल करने के बाद इसकी अच्छी तरह से सफाई करना ना भूले.
  • मिक्सर के जार को हमेशा साबुन के पानी से साफ़ करें अगर जार में चिकनाई ज्यादा हो तो गर्म पानी में सर्फ डालकर मिक्सी को चला ले इससे जार साफ़ हो जाएगा.
  • जब भी आप मिक्सी में कुछ भी पीसे तो ध्यान रखे की इसे लगातार न चलाएं लगातार मिक्सर को चलाने से इसकी मशीन गर्म हो सकती है और इसके इंटरनल पार्ट्स जल भी सकते हैं.
  • इसके कन्टेनर में सेकी हुई ब्रेड या सूजी डालकर चलाने से चिपका पदार्थ और चिकनाई आसानी से निकली जा सकती है.
  • कभी कभी मिक्सी को कुछ देर के लिए तेज धूप में रखने से भी इससे इसके अंदर पनप रहे जर्म्स और कॉकरोचेस से भी चुकारा पाया जा सकता है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • अगर आप हैंड मिक्सर का इस्ते माल करती है तो ध्यान रखे की ये भी मिक्सी की तरह ही गर्म हो जाता है इसीलिए इसे लगातार चलने से बचे.
  • आमतौर पर हैंड मिक्सर की चकरी स्टील की होती है इसीलिए इन्हें सावधानी से खोलकर गुनगुने पानी और साबुन की मदद से साफ़ किया जा सकता है
  • मिक्सर की सफाई करते समय एक और जरूरी बात ध्यान रखे कि सफाई करते समय पानी मशीन के अंदर ना जाने पाए.
  • जब भी आप मिक्सर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो इसे अच्छी तरह से संभाल कर रखे. इसके सभी जारों को बंद करके रखे नहीं तो इसकी ब्लेड डैमेज हो सकती है.
error: