तैलीय त्वचा का गर्मियों में ऐसे रखे ख्याल Get Rid of Oily Skin instantly Skin Care Tips Healthy Skin

तैलीय स्किन का कैसे रखे ख्याल How to Get Rid of Oily Skin Care Tips –

तैलीय त्वचा गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सबसे बड़ी मुसीबत होती है तैलीय त्वचा की उचित देखभाल. ये मुसीबत उन लोगो के लिए काफी गंभीर होती है जिनकी स्किन पहले से ही ऑयली अथार्त तेलीय है.

सामान्य स्किन की तुलना में ऑयली स्कीन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि इस तरह की त्वचा में ऑयल ग्रंथिया अधिक क्रियाशील रहती है. जिसके कारण स्किन पर धूल मिट्टी के कण चिपक जाने से स्किन में पिंपल का होना भी शुरू हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताएँगे जिनके प्रयोग से आप गर्मियों में अपनी त्वचा की उचित देखभाल कर सकते है.

तैलीय त्वचा के लिए मसूर की दाल का प्रयोग Oily Skin Home Remedies – 

मसूर की दाल के प्रयोग से आप ऑयली स्किन की उचित देखभाल कर सकते है.

इसके प्रयोग के लिए मसूर की दाल को रात में दूध में भिगोकर रखे दे. सुबह उठकर इसे अच्छे से पीसकर अपने चेहरे पर इस  पेस्ट को लगा ले और सूख जाने के बाद चेहरे को साफ व ठंडे पानी से धो दे. इसके प्रयोग से तैलीय त्वचा से एक्स्ट्रा आयल कम होता है जिससे चेहरे में पिम्पल, कील मुहासे जैसी अन्य समस्याए दूर रहती है.

गुलाबजल का प्रयोग Rose Water For Oily Skin Cleaning Tips –

गुलाबजल के प्रयोग से भी आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकते है. इसके लिए रुई की मदद से  गुलाबजल को अपने चेहरे पर लगाकर चेहरा अच्छे से साफ़ करे. और 10 मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले. ऐसा नियमित रूप से करने पर आप बहुत जल्द ही ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

निम्बू का प्रयोग Lemon To Stop Oily Skin Face Care –

निम्बू के प्रयोग से भी आप अपनी स्किन से आयल कम कर सकते है इसके लिए एक चम्मच निम्बू के रस में एक चम्मच संतरे का रस और आधा कटोरी दही मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले. और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दे. सूख जाने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो दे. ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे की रंगत निखरेगी.

केले का प्रयोग Banana For Skin Cleaning Care – 

सबसे पहले एक केले को मैश करे और अब इसमें एक चम्मच दूध और दो चम्मच ओट्स मिलकर पेस्ट तैयार कर ले.

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ़ पानी से धो ले. और अब इस पेस्ट से अपनी चेहरे की करीब 5-6 मिनट तक मसाज करे. और 20 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा रहने दे. और 20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो दे. सप्ताह में करीब तीन बार इस विधि का प्रयोग करे. अपनी स्किन में आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा.

संतरे के छिलके, नीम के पत्ते और हल्दी का प्रयोग Orange Peel Turmeric And Neem Oily Skin Care – 

संतरे के छिलको में नीम के पत्ते, थोड़ा हल्दी पाउडर डाले. अब इसमें थोड़ा पानी डालकर इसे अच्छे से पीस ले. अब इस पेस्ट में थोड़ी दही मिलकर अपनी चेहरे पर लगाए. और सूख जाने के बाद चेहरे को साफ व सादे पानी से धो दे. ऐसा करने से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है.

FAQ-

प्रश्न- तैलीय त्वचा का गर्मियों में कैसे रखे ख्याल?

उत्तर- मसूर की दाल के प्रयोग से आप ऑयली स्किन की उचित देखभाल कर सकते है. मसूर की दाल का पेस्ट ऑयली स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है.

प्रश्न- ऑयली स्किन के लिए घरेलू उपाय?

उत्तर- गुलाबजल का नियमित इस्तेमाल करने पर आप बहुत जल्द ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते है.

प्रश्न- ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम?

उत्तर- ऑयली स्किन के लिए आपको मार्किट कई अच्छी क्रीम आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी.

प्रश्न- तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे?

उत्तर- निम्बू के प्रयोग से भी आप अपनी स्किन से एक्स्ट्रा आयल कम कर सकते है.

प्रश्न- ऑयली स्किन के लिए घरेलू स्क्रब?

उत्तर- मसूर की दाल को रात में दूध में भिगोकर रखे दे. सुबह उठकर इसे अच्छे से पीसकर अपने चेहरे पर इस  पेस्ट को लगा ले और सूख जाने के बाद चेहरे को साफ व ठंडे पानी से धो दे. इसके प्रयोग से तैलीय त्वचा से एक्स्ट्रा आयल कम होता है.

Question- How do you get rid of oily skin?

Answer- Use Lemon on your oily skin you get rid of oily skin.

Question- How do you get rid of oily skin?

Answer- Masoor Dal Paste is very effective to get rid of oily skin.

Question- Which foods make your skin oily?

Answer- Dairy product, whole meal, bread and brown rice etc. food are makes your skin oily.

Question- How to remove oily skin naturally?

Answer- Rose water and lemon juice to remove oily skin naturally.

error: