वाटर प्यूरीफायर RO UF और UV में अंतर water purifier difference between RO UF and UV

वाटर प्यूरीफायर में RO UF और UV में क्या है अंतर Best Water Purifier Home Appliances –

वाटर प्यूरीफायर RO वाटर प्यूरीफायर RO आज के समय में हर किसी कि जरूरत बनता जा रहा है आजकल मार्किट में अलग-अलग प्रकार के जैसे RO, UV या UF वाटर प्यूरीफायर सिस्टम उपलब्ध हैं लेकिन बहुत से लोगो में ये जानने कि जिज्ञासा होती है कि बाजार में मौजूद इन सभी वाटर प्यूरीफायर में क्या अंतर है

और आपको कौन से वाटर प्यूरीफायर का चुनाव करना चाहिए. जब भी आप वाटर प्यूरीफायर खरीदने की सोचे तो सबसे पहले इनमें क्या अंतर है ये अच्छे से जरूर जान लें.

वाटर प्यूरीफायर RO रिवर्स ऑस्मोसिस Reverse Osmosis 

वाटर प्यूरीफायर RO आरओ एक ऐसा वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम है जिसमें प्रेशर डाल कर पानी को साफ किया जा सकता है  इससे उसमें घुली सभी अशुद्धियां, और पार्टिकिल्स खत्म हो जाते हैं। आरओ प्योरिफायर्स का इस्तेमाल उन इलाकों में करना चाहिए जहां पानी में टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉल्ट) हो यानी जहाँ पर पानी खारा आता हो जैसे बोरवेल के पानी के लिए या फिर तटीय इलाकों के लिए आरओ प्योरिफायर बहुत बेहतर होता है  वही जिन इलाकों का पानी मीठा है जैसे पहाड़ी इलाके या जहां प्रदूषण कम होता है, वहां आरओ की जगह यूवी का इस्तेमाल करना चाहिए.

How to select best water purifier 

RO वाटर प्यूरीफायर के फायदे Benefits of Water Purifier –

  • वाटर प्यूरीफायर RO आरओ पानी से सभी अशुद्धियों को निकाल देता है.
  • RO बैक्टीरिया और वायरस को ब्लॉक कर बाहर करता है
  • ये क्लोरीन और आर्सेनिक जैसी अशुद्धियों को भी साफ करता है

RO वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Disadvantage of Water Purifier – 

  • RO वाटर प्यूरीफायर के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है
  • यह सामान्य से ज्यादा टैप वॉटर प्रेशर में अच्छा काम करता है
  • लगभग 30-40% पानी आरओ के रिजेक्ट सिस्टम से वेस्ट होता है.

UV वाटर प्योरिफिकेशन UV Water Purification- 

यूवी का मतलब है अल्ट्रावॉयलेट तकनीक से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करना ये पानी में घुले क्लोरीन और आर्सेनिक को साफ नहीं करता है. इसका इस्तेमाल उन इलाकों के लिए बेहतर होता है जहां ग्राउंड वॉटर पहले से मीठा हो और सिर्फ पानी के बैक्टीरिया को खत्म करना हो जैसे पहाड़ी इलाकों और कम प्रदूषण वाले इलाके, ये तटीय इलाकों या प्रदूषित शहरों के लिए सही नहीं होता है.

UV वाटर प्यूरीफायर की खूबियां UV Water Purifier Quality –

  • इसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं.
  • ये पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है.
  • ये वाटर प्यूरीफायर नॉर्मल टैप वॉटर प्रेशर में काम कर सकता है

UV वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Disadvantage of Water Purifier –

  • इसमें बिजली की जरूरत पड़ती है.
  • ये बैक्टीरिया और वायरस को पानी से बाहर न करके उन्हें मार देता है.

UF अल्ट्रा फिल्ट्रेशन Ultra Filtration- 

यूएफ प्योरिफिकेशन सिस्टम एक फिजिकल तकनीक है इसमें एक मेंब्रेन या लेयर होती है जिसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले जाने ये बातें .

UF वाटर प्यूरीफायर की खूबियां UF Water Purifier Quality 

  • इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं होती
  • ये पानी में होने वाले सभी बैक्टीरिया और वायरस को पानी से बाहर कर देता है.
  • नॉर्मल टैप वॉटर प्रेशर में काम कर सकता है
  • घुली हुई अशुद्धियों को भी साफ कर सकता है

UF वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Disadvantage of UF  Water Purifier –

  • अगर पानी हार्ड हो साथ ही क्लोरीन और आर्सेनिक की मात्रा अधिक हो हो तो इसका ज्यादा बेनिफिट नहीं मिल पाता है.
error: