वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले ध्यान रहे ये बाते Best purifier in India buying tips

वाटर प्यूरीफायर से जुड़े कुछ ख़ास टिप्स  Water Purifier Home Appliances Buying Tips – 

वाटर प्यूरीफायरवाटर प्यूरीफायर आज-कल हर किसी के घर की जरूरत बन गया है हमारे जीवन में पानी बहुत अमूल्य है और उससे भी ज्यादा जरूरी है उस पानी की शुद्धत्ता. समय के साथ साथ बढ़ती स्वस्थ्य से सम्बंधित परेशानियों से बचने के लिए हर किसी को शुद्ध पानी चाहिए और यही सबसे बड़ी वजह है जिस कारण बहुत से लोग अपने लिए एक अच्छा वॉटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते है

आजकल मार्किट में ऐसे कई सारे वाटर है. जिसमे आरओ (RO), यूवी (UV) और यूएफ (UF) है जिनमें पानी साफ होता है। अगर आप भी प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे है तो वॉटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले कुछ ख़ास बातों को जरूर ध्यान में रखे.

वाटर प्यूरीफायर लेने से पहले जाने ये बाते Best Water Purifier In India –

  • वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले उस पानी की क्वालिटी को देख लें जिस पानी को आपको प्यूरीफाय करना चाहते है और पानी की क्वालिटी के हिसाब से वॉटर प्यूरीफायर ख़रीदे.
  • अगर आपके यहाँ आने वाले पानी में केमिकल मिला होता है और आपके घर के पानी का स्वाद भी गंदा है तो आपके लिए अल्ट्राफिल्ट्रेशन वॉटर प्यूरीफायर बहुत बेहतर होगा.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • अगर आपके घर में आने वाला पानी बहुत गंदा है तो आपको रिवर्स ओसमोसिस वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए इसमें गन्दा पानी साफ हो जाएगा. अगर आपके घर में पानी अंडरग्राउंड से आता है या फिर खारा आता है तो भी आपके लिए रिवर्स ओसमोसिस वॉटर प्यूरीफायर बेहतर ऑप्शन होगा.
  • अगर आपका बजट ज्यादा है तो ज्यादा कीमत वाला वाटर प्यूरीफायर खरीद सकते है और कम बजट है तो कम बजट वाला वॉटर प्यूरीफायर ख़रीद सकते है.
  • वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले बाजार में उपलब्ध ब्रांडों में से कुछ ब्रांड को चुन लें अब इनकी गुणवत्ता को कमपेअर कर लें और उसी के हिसाब से आपने लिए एक बेहतर वॉटर प्यूरीफायर का चुनाव करे.
  • इस बात की जानकारी भी अवश्य ले लें कि आप जो वॉटर प्यूरीफायर खरीदना चाह रहे है उस प्यूरीफायर के फिल्टर और मेम्ब्रेन कितने समय में बदलने पड़ते है.
  • वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले वारंटी और गारंटी के बारे में भी जान ले.
  • ध्यान रखे कि आप जो भी वॉटर प्यूरीफायर खरीदे वो प्रोडक्ट एनएसएफ(NSF), डब्लूएसए(WSA), एफडीए (FDA)से प्रमाणित है या नहीं.
  • वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन सर्च कर ले इससे आपको एक बेहतर वॉटर प्यूरीफायर खरीदने में काफी हेल्प मिलेगी.
error: