रात को सोते समय भूलकर भी ना रखे ये चीजे sleeping at night Vastu tips for wealth Health Tips

सोते समय पास रखें ये 4 चीजें Don’t Keep 4 Things While Sleeping Vastu Tips –

रात को सोते समय कुछ चीजे ऐसी होती है जिन्हे रात को सोते समय सिर के पास या फिर बेड के नीचे रखने से व्यक्ति की सेहत, धन और संसारिक सुखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार इन चीजों को पास रखकर सोने से घर में नकारात्मक ऊर्जा तो आती ही है. साथ ही कई और तरह की पेरशानियों का सामना भी करना पड़ता है.आज हम बात करेंगे उन चीजों के बारे में जिन्हे हमे अपने बेडरूम में सोते समय भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए.

रात को सोते समय क्या ना करे Sleeping At Night Vastu Tips –

1. ध्यान रखे कि जब आप सोने के लिए बेडरूम पर जाये तो वह नमक ना रखा हो. बेड के सिरहाने पर नमक रखकर सोने से नकारात्मकता घर में प्रवेश कर जाती है और घर में अशांति बनी रहती है. इसलिए बेडरूम में या बेड के आस पास नमक रखकर बिल्कुल ना सोएं।

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

2. कई लोगो की आदत होती है कि वे रात को सोते समय अपना पर्स बेड के पास या अपने तकिये के निचे रख देते है. अपने बेड के पास या तकिये के निचे अपना पर्स रखकर ना सोएं। वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि इससे आपके गैरजरूरी अथार्त फालतू के खर्च बढ़ जाते हैं।

3. भूलकर भी हमे सोते समय बेड के नीचे जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। दरअसल बाहर से आए जूते चप्पलों को कमरे में बिल्कुल भी नहीं लाना चाहिए। इनके कमरे पर आने से नकारात्मक ऊर्जा घर पर आती तो है ही साथ ही इसके कारण हमे रात को बुरे सपने भी आते हैं। इसलिए  बेड के निचे जूते चप्पल रखने से बचना चाहिए.

घर के बैडरूम से जुड़े वास्तु टिप्स

बेड रुम में या बेड के पास पानी का जग रखकर नहीं सोना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से चंद्रमा का ग्रहदोष हो जाता है जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ता है.

प्रश्न- शयन कक्ष का रंग?

उत्तर- बैडरूम में हल्का भूरा, नीला और हरा रंग शुभ होता है.

प्रश्न- शयन की दिशा?

उत्तर- बैडरूम में पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर सर करके सोना शुभ माना गया है.

प्रश्न- पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोने से क्या होता है?

उत्तर- पश्चिम की ओर सोने से चिंता बानी रहती है.

प्रश्न- किस दिशा में सोना बेहतर है?

उत्तर- पूर्व या दक्षिण की ओर सोना सबसे बेहतर होता है.

Question- What is best direction to sleep?

Answer- East and south direction is the best direction for sleeping according to vastu.

Question- Which direction is good for sleeping Vastu?

Answer- East and south both directions are very good for sleeping at night as per vastu.

error: