माइक्रोवेव ओवन खरीदते समय जरूर जान ले ये बातें Microwave buying easy tips and suggestion

माइक्रोवेव ओवन के प्रकार Types of Microwave Oven Kitchen Appliances –

माइक्रोवेव ओवनमाइक्रोवेव ओवन खाना पकाने का बेहद ही आसान तरीका है समय के साथ-साथ माइक्रोवेव ओवन की डिमांड बढ़ती जा रही है माइक्रोवेव ओवन को सामान्यतः माइक्रोवेव कहा जाता है ये एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव है, कई लोगो के मन में ये जिज्ञासा होती है की कौन सा माइक्रोवेव ओवन सबसे बेहतर होता है.

माइक्रोवेव ओवन Solo Microwave or Basic Microwave-

इसमें खाना बनाया और गर्म किया जा सकता है और साथ ही फ्रोजन फूड को डिफ्रोस्ट किया जा सकता है. इनकी कीमत भी कम होती हैं.

Microwave with Grill- ग्रिल सुविधा वाले माइक्रोवेव में खाने को ग्रिल किया जाता है.

Microwave with Grill and Convection- कन्वेक्शन माइक्रोवेव खाना बेक करने के काम आता है. कन्वेक्शन माइक्रोवेव में अन्दर के तापमान को एक जैसा रखने के लिये हवा फैंकने के लिये फैन की सुविधा होती है जिनसे पकाये जा रहे खाने को एक जैसा तापमान मिलता है. कन्वेक्शन माइक्रोवेव खाने को क्रिस्प करने के लिये भी उपयोग में लाये जाते है. आजकल बाजार में दो तरह के माइक्रोवेव उपलब्ध है solo microwave एवं Microwave with Grill and Convection.

माइक्रोवेव खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें Microwave Oven Buying Tips –

  • सबसे पहले आप ये देख ले की आपकी आवश्कता क्या हैं अपनी जरूरत के हिसाब से आपको कौन सा माइक्रोवेव ओवन चाहिए.
  • माइक्रोवेव ओवन खरीदने से पहले अपना बजट जरूर ध्यान रखे.
  • अगर आप माइक्रोवेव का इस्तेमाल बेकिंग के लिये नहीं करना चाहते है या फिर आप अलग से ओवन का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपके किये Solo microwave oven बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
  • अगर आप बेकिंग के लिये अलग से दूसरे ओवन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आपके लिए Microwave with Grill and Convection एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
  • Microwave with Grill and Convection ओवन ज्यादा अच्छा होता है क्योकि यह डिफ्रोस्टिंग, रिहीटिंग, बेकिंग, ग्रिलिंग आदि सारे काम कर सकता है.

टॉप 10 मइक्रोवव ओवन लिस्ट

  • माइक्रोवेव का साइज कितना हो ये आपकी जरूरत और आपके घर के मेंबर पर डिपेंड करता है चार सदस्यों तक के परिवार के लिये 18 या बीस लीटर तक का माइक्रोवेव लिया जा सकता है. प्रति सदस्य के लिये आप दो लीटर माइक्रोवेव का साइज बढा सकते हैं.
  • सामान्यतः कंपनिया माइक्रोवेव में 2 से 5 साल की गारंटी देती हैं. वैसे माइक्रोवेव इतनी आसानी से खराब नहीं होते लेकिन फिर भी ओवन खरीदने से पहले देख ले कि आपके शहर में उस कंपनी का सर्विस सेन्टर है या नहीं.
  • माइक्रोवेव का कवर हमेशा ऐसा चुने जिसमें आपको अन्दर पकता खाना अच्छी तरह से दिखता रहे और साथ ही इसकी बनाबट एसी हो कि इसे आप इसे सफाई करना आसान हो.
  • माइक्रोवेव खरीदते समय इसके साथ आने वाले बर्तन आदि का सैट लेना न भूले.
  • माइक्रोवेव ओवन खरीदने से पहले एक बार मार्केट सर्वे और ऑनलाइन सर्वे करना ना भूले ताकि आप एक बेहतर ओवन खरीद सके.
  • माइक्रोवेव ओवन खरीदने से पहले इसकी इंटरनल कैपेसिटी जरूर देख लें अधिकतर माइक्रोवेव ओवन की इंटरनल कैपेसिटी 1 क्यूबिक से कम होती है.
  • माइक्रोवेव ओवन खरीदने से पहले इसकी स्पीड चेक करना न भूले ज्यादा वेटेज होने से खाना जल्दी बनता है.
  • आप टर्न टेबल माइक्रोवेव ओवन भी खरीद सकते है ऐसे माइक्रोवेव रूकते नही है और खाने को अपने आप पलटता रहता है.
  • मेटल रैक वाला माइक्रोवेव ओवन बेहतर होता है इसमें मेटल रैक होने के कारण खाना नीचे नही लगता है.
  • माइक्रोवेव ओवन लेने से पहले इसमें ऑटोमैटिक सेंसर चेक कर ले ऑटोमैटिक सेंसर होने के कारण खाना बनाने के बाद माइक्रोवेव अपने आप बंद हो जाएगा.
  • माइक्रोवेव लेने से पहले इसकी पावर रेटिंग जरूर चेक कर ले ज्यादा वाट की पावर रेटिंग होने से खाना जल्दी गरम होता है.
  • माइक्रोवेव लेने से पहले माइक्रोवेव का कंट्रोल पैनल जरूर चेक कर ले
  • माइक्रोवेव ओवन में मल्टी स्टेज कुकिंग एक बहुत अच्छा फीचर होता है माइक्रोवेव लेने से पहले इस फीचर को चेक कर ले.
  • ध्यान रखे कि माइक्रोवेव लेने से पहले माइक्रोवेव में चाइल्ड सेफ्टी लॉक देखना ना भूले.

बहुत से माइक्रोवेव में शार्ट कट की आती है जिन्हें मेन्यूस कहते है इसमें खाना जल्दी बन जाता है माइक्रोवेव खरीदते समय ये फीचर देखना ना भूले.

error: