सोने चाँदी से जुड़े शगुन-अपशगुन ज्योतिष शास्त्र अनुसार Astrology tips for gold and silver jewelry

शगुन शास्त्र में सोने-चांदी से जुड़े शगुन-अपशगुन Gold and Silver jewelry tips in shakun shastra

%e0%a4%b6%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a8-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार सोने-चाँदी के गहने से जुड़े कुछ शगुन अपशगुन होते है जिनका हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है. सोने चाँदी का मिलना और खोने में भी शुभ और अशुभ संकेत होते है ज्योतिष शास्त्र में सोने का संबंध गुरु ग्रह से माना गया है. इसलिए सोने के मिलने और गुम होने पर गुरु ग्रह से जुड़े अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है. शकुन शास्त्र में भी सोने और चाँदी के गहनों से जुड़े शकुन-अपशकुन विस्तृत वर्णन मिलता है.

क्या है सोने चाँदी से जुड़े शगुन-अपशगुन What is the Gold-Silver-linked ominous omen

  • सोने-चाँदी से जुड़े बहुत से शुभ और अशुभ लाभ होते है जिनका हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है.
  • शगुन शस्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी के कान का सोने का गहना यानी ईयर रिंग गुम हो जाए तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति को कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.
  • ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि यदि किसी का कंगन खो जाए तो उससे मान-सम्मान में कमी आने का भय रहता है.
  • यदि किसी की अंगूठी खो जाती है तो स्वास्थ्य से जुडी परेशानियों हो सकती है.
  • ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कमर बंद का गुम हो जाना किसी मुसीबत की ओर संकेत करता है.
  • अगर किसी के दाएं पैर की पायल खो जाती है तो इसका मतलब सामाजिक प्रतिष्ठा की हानि होने का भय रहता है.
  • अगर किसी की बाएं पैर की पायल का खो जाए तो यह यात्रा में दुर्घटना होने के संकेत की ओर इशारा करता है.
  • सकुनशास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि किसी के बिछुए गुम हो जाएं तो ये उस महिला के पति के बुरे स्वास्थ्य कि ओर संकेत हो सकता है.
  • अगर किसी की नाक की नथ या लोंग खो जाए तो समझना चाहिए कि आपको बदनामी या अपमान का सामना करना पद सकता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी का सिर का गहना जैसे (मांगटीका) ,शीष फूल खो जाए तो ये आपके लिए किसी बड़ी टेंशन कि ओर संकेत होता है.
  • शगुनशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी का गले का हार खो जाए तो ये उसके ऐश्वर्य और मान सम्मान में कमी आने की ओर संकेत हो सकता है.
  • अगर किसी का बाजू बंद खो जाता है तो आपको अपने जीवन में पैसों से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
error: