दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान उपाए Get Rid of Split Ends Home Remedies Hair Care Tips

दोमुहे बालों से छुटकारा पाने के 5 उपाय Amazing Ways How to Get Rid Of Split Ends –

दोमुहें बालों से छुटकारादोमुहें बालों से छुटकारा- लोग हमेशा ही अपने बालों को लेकर किसी ना किसी समस्या से हमेशा परेशान रहते है जिसमे से एक है. दोमुंहे बालों की समस्या. बालों में नमी व पोषण की कमी के कारण आपके बालों के दोमुंहे होने की संभावना बढ़ जाती है।

दोमुंहे बाल, हमारे बालों के ख़ूबसूरती को फीका कर देते हैं. काफी महिलाएं बालो के दोमुहे होने की  समस्या से परेशान रहती हैं। इसकी वजह विटामिन ई और मिनरल्स की कमी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घेरलू उपाए बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप जल्द ही बालो के दोमुहे होने की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

दोमुहें बालों से छुटकारा केले का प्रयोग Banana Get Rid Of Split End –

केले बालों की लचक बढ़ाने सहायक होते है, इसके साथ ही, केले क्षतिग्रस्त और दोमुहे बालो की मरम्मत भी करते हैं और उन्हें नमी प्रदान करके नर्म बनाते हैं। एक पके केले के साथ थोड़ी दही और गुलाबजल की कुछ बूँदें मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले. अब इस मिश्रण को अपने बालो में अच्छे से लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दे. अब बालो को साफ व ठंडे पानी से धो ले.

दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए मलाई का प्रयोग Prevent And Remove Split Ends –

मलाई का प्रयोग करके भी आप बहुत जल्द दो मुँहे बालों की समस्या से छुटकार पा सकते है. एक चम्मच मलाई और आधे कप दूध को अच्छे से मिलाये. अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण को अपने बालो में लगे रहने दे और 15 मिनट के बाद अपने बालो को साफ पानी से धो ले.

दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए मेथी के बीजो का प्रयोग Split Ends Causes and Treatments  –

मेथी के प्रयोग से आप बहुत जल्द ही दोमुहें बालो की समस्या से निजात पा सकते है. इसके लिए सबसे पहले में मेथी के बीजों को मिक्सी में डालकर पीस ले.

अथात इसका पाउडर तैयार कर ले. अब मेथी पाउडर के दो चम्मच और एक एक चम्मच दही को अच्छे से मिक्स कर ले. और इस मिश्रण को अपने बालो में अच्छे से प्रयोग करें. 10 मिनट तक अपने बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दे. 10 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो ले. यह उपाए दो मुँहे बालो को हटाने के साथ ही बालो को चमक भी प्रदान करता है.

दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल का प्रयोग Home Remedy For Split Ends –

नारियल तेल के प्रयोग से आप बालों की हर प्रकार की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

बेजान डैमेज बालों के आसान उपाय

सबसे पहले नारियल के तेल को गुनगुना गर्म करें और अब इस तेल को अपने बालों और बालो की जड़ों पर हल्के हाथो से लगाए। इससे आपके बाल चमकदार और स्वस्थ बनेंगे तथा आपको दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए शहद का  प्रयोग How To Get Rid OF Split Ends  –

शहद के प्रयोग से भी आप दो मुहें बालो की समस्या से छुटकारा पा सकते है. इसके लिए 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच गरम पानी मिला कर थोड़ा गीला मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को एक ब्रश की मदद से बालो की जड़ो से लेकर अंत तक लगाए। यह मिश्रण बालो पर 20 मिनट तक लगा रहने दे. और 20 मिनिट रखने के बाद हलके गरम पानी से धो ले।

FAQ-

प्रश्न- दोमुंहे बालों से छुटकारा?

उत्तर- मलाई का प्रयोग करके भी आप बहुत जल्द दो मुँहे बालों की समस्या से छुटकार पा सकते है.

प्रश्न- दो मुहे बाल हटाने के उपाय?

उत्तर- मेथी के प्रयोग से आप बहुत जल्द ही दोमुहें बालो की समस्या से निजात पा सकते है.

प्रश्न- दो मुहे बाल रोकने का तरीका?

उत्तर- सबसे पहले नारियल के तेल को गुनगुना गर्म करें और अब इस तेल को अपने बालों और बालो की जड़ों पर हल्के हाथो से लगाए। इससे आपके बाल चमकदार और स्वस्थ बनेंगे तथा आपको दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

प्रश्न- दो मुहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे?

उत्तर- केले बालों की लचक बढ़ाने सहायक होते है साथ ही, केले दोमुहे बालो की समस्या को भी दूर करने में सहायक होता है.

Question- How to get rid of split ends?

Answer- By using the cream Malai you can get rid of the problem of split ends very soon.

Question- Split ends cause?

Answer- There are some common causes of split ends like brushing on wet hair, over washing, heat and genetic reasons.

Question- Split ends home remedy?

Answer- Banana, cream, coconut oil etc are the simple and easy home remedy for split ends problem.

error: