एक अच्छा लैपटॉप कम पैसों में कैसे खरीदें how to buying a perfect laptop easy tips

कैसे खरीदें एक अच्छा लैपटॉप Best Laptop Buying Suggestion-

एक अच्छा लैपटॉपएक अच्छा लैपटॉप- आजकल लैपटॉप डेस्कटॉप की बराबरी कर रहा है बहुत से लोग है जो डेस्कटॉप कि बजाय आजकल लैपटॉप ज्‍यादा पंसद करते है टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज लैपटॉप की मांग बहुत बढ़ गयी है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बेस्ट लैपटॉप हो जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके अगर आप भी अपने लिए कम पैसों में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है तो इन इजी टिप्स को अपना सकते है.

कम पैसों में अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें Laptop Buying Tips –

  • अगर आप ज्यादा यात्राएं करते हैं तो आपके लिए छोटा लैपटॉप खरीदना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
  • अगर आपको कम कीमत में बढ़िया लैपटॉप चाहिए तो बाजार में मार्किट में ऐसे कई कंपनी के मोडल है जो सस्ते दामों में उपलब्ध है. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्च करना ना भूले.

भारत में आई प्रोसेसर वाले लैपटॉप

  • लैपटॉप खरीदने से पहले उसका आते देख ले लैपटॉप का वेट जितना कम होता चला जाता है उतने ही उसके फीचर कम हो जाते है लेकिन प्राइस नार्मल रहता है या फिर फीचर्स नार्मल रहते है और लैपटॉप का कीमत बहुत बाद जाती है.
  • लैपटॉप में जितनी हाई कैपेसिटी वाली मैमोरी ड्राइव होगी उतना ही ज्यादा आप डाटा स्टोर कर पाएंगे आजकल लोगों की जरूरतें को देखते हुए कम से कम 500जीबी की हार्ड ड्राइव को बेहतर कहा जा सकता है.
  • प्रोसेसर आपके लॅपटॉप का दिमाग़ कहा जाता है लैपटॉप की खरीदारी करने से पहले प्रोसेसर उसके प्रोसेसर के बारे में जान लेना जरूरी है. क्योंकि प्रोसेसर ही बताता है की आपका लैपटॉप कितना अडवांस है और कितने सालों तक बेहतर काम करेगा
  • प्रोसेसर के साथ साथ लैपटॉप की रेम चेक करना ना भूले रेम कम होने पर आपका लॅपटॉप हेंग करेगा. ध्यान रखें जितनी ज़्यादा रेम होगी उतने ज़्यादा प्रोग्रॅम्स आपके लॅपटॉप पर अच्छे से चलेंगे.
  • वैसे आजकल सभी लैपटॉप में 4 जीबी रैम होती है। जो आपकी जरूरत के लिए काफी होती है.
  • कभी भी बड़े स्क्रीन साइज देखकर लैपटॉप ना खरीदे. खराब डिस्प्ले या कम रेज्योलूशन के साथ बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप सही नहीं होता है. इसीलिए ध्यान रखे कि स्क्रीन रेजल्यूशन भी कम से कम एचडी तो होना ही चाहिए.
  • स्क्रीन लैपटॉप का सबसे इम्पोर्टेन्ट कंपोनेंट होता है. इसीलिए लैपटॉप खरीदते समय उसकी स्क्रीन जरूर चेक कर ले.

गेमिंग लैपटॉप कैसे खरीदें

  • अगर आप पीसी पर गेम खेलना चाहते है तो इसकी ग्राफिक्स जरूर चेक कर ले इससे वीडियो एडिटिंग और डिजाइन में भी फायदा होता है.
  • लैपटॉप में कीबोर्ड और टचपैड भी इम्पोर्टेन्ट पार्ट होते है जिन्हे आमतौर पर कंज्यूमर्स नहीं देखते हैं लैपटॉप खरीदने से पहले जांच लें कि खट-खट की आवाज यह फिर ढीला सा कीबोर्ड न हो।
  • हमेशा लैपटॉप मेटल यानि एल्युमिनियम या मैग्नीशियम की बॉडी का ही चुनना चाहिए साथ ही कार्बन फाइबर की बॉडी भी अच्छा होती है लेकिन ये थोड़ा महंगे होते है.

लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी बैटरी जरूर चेक कर लें. हमेशा बेहतर बेटरी क्षमता वाले लैपटॉप का ही चुनाव करे.

error: