नवरात्री 2017 में करे इनकी पूजा मिलेंगी खुशियां Navratri Puja Vidhi and fasting rules

इन तीन देवियो की पूजा करे होगी मनोकामना पूरी How to do Navratri puja at home

नवरात्री pooja vidhi hindi me नवरात्री की नौ रातों का उत्सव आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रथमा तिथि को आरंभ होता है। इस दौरान नौ ग्रहों की प्रतिष्ठा की जाती है। वैसे तो नौ दिनों में में माँ के नौ रूपो का पूजन किया जाता है.

शास्त्रो में बताया गया है की नवरात्रो में माँ दुर्गा,माँ लक्ष्मी तथा माँ सरस्वती का पूजन करने से व्यक्ति के अनेक कष्ट दूर हो जाते हैं. तो आइये जानते हैं इस नवरात्री में किन देवियो की पूजा करने से व्यक्ति के कष्ट दूर हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें  –

नवरात्री के पहले तीन दिन Navratri Maa Durga Puja in First Day –

पहले तीन दिनों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. माँ दुर्गा को शक्ति और सम्रद्धि की देवी माना जाता है. माना जाता है की नवरात्री के पहले तीन दिन माँ दुर्गा की उपासना करने से व्यक्ति को मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है.

नवरात्री के दूसरे तीन दिन Navratri Maa Durga Puja Tips –

तीन दिनों में माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है इन्हें धन की देवी भी कहा जाता है. इन तीन दिनों में शांति और धन-सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इससे व्यक्ति को सभी सुखो की प्राप्ति हो सकती है.

नवरात्री के 7वें और 8वें दिन Navratri Puja Vidhi Hindi

7वें और 8वें दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. माँ सरस्वती जो ज्ञान और आध्यात्म की प्रतीक हैं। ज्ञान एवम् आध्यात्म सांसारिक मोह-माया से हमारी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आठवें दिन यज्ञ किया जाता है।

FAQ –

प्रश्न – नवरात्री के दूसरे दिन किस माता की पूजा की जाती है?

उत्तर – नवरात्री के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.

प्रश्न – नवरात्रि के सातवें दिन किस माता की पूजा की जाती है?

उत्तर – नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है.

प्रश्न –  नवरात्रि के पांचवे दिन कौन सी देवी की पूजा की जाती है?

उत्तर – नवरात्रि के पांचवे दिन स्कन्दमाता देवी की पूजा की जाती है.

प्रश्न –  नवरात्रि के आठवें दिन कौन सी देवी की पूजा की जाती है?

उत्तर – नवरात्रि के आठवें  दिन महागौरी देवी की पूजा की जाती है.

Question – Navratri ke pahle din kis devi maa ki pooja kaire?

Uttar – Navratri ke pahle din Shelputri Devi ki pooja karni chahiye.

Question – Navratri ke antim din (nave din) kis devi maa ki pooja kaire?

Uttar – Navratri ke pahle din Siddhidatri Devi ki pooja karni chahiye.

Question – Which Goddess is worshiped on the Third day of Navratri?

Answer – Maa Chandraghanta  is worshiped on the Third day of Navratri.

Question – Which Goddess is worshiped on the Fourth day of Navratri?

Answer – Maa Kushmanda is worshiped on the Third day of Navratri.

error: