तुलसीदास जी के जीवन की कुछ रोचक और अद्भुद बातें Interesting and amazing things of Tulsidas life

तुलसीदास जी का जीवन परिचय Biography of Tulsidas

%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af-biograतुलसीदास जी भक्ति काल के महान कवियों में से एक है इनकी प्रतिभा-किरणों से संपूर्ण समाज व संसार आलोकित हो रहा है तुलसीदास जी ने अवधी भाषा में अनेको रचनाये की है जिनमें से रामचरित मानस तथा ब्रज भाषा में कवितावली, गीतावली, विनयपलिका आदि  रचनाएं महत्वपूर्ण है.

तुलसीदास जी का जन्म  स्थान Birth place of Tulsidas

गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म के विषय में विद्वानों के कई मदभेद है कुछ विद्वानों के अनुसार इनका जन्म सूकर क्षेत्र (गोंडा जिले) में हुआ था. लेकिन प्रचलित रुप से इनका जन्म ‘संवत 1554’ (1532 ई०) की श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी को चित्रकूट जिले के ‘राजापुर ग्राम’ में माना जाता है. तुलसीदास जी सरयूपारी ब्राम्हण थे. जन्म के समय इनके मुह में पुरे दांत होने के कारण इनके माता पिता ने इन्हें अशुभ मानकर त्याग दिया जिसके बाद संत नरहरिदास ने काशी में उनका पालन पोषण किया था. ऐसा बताया जाता है कि रत्नावली से प्रेरणा लेकर घर से विरक्त होकर तुलसीदास जी तीर्थाटन के लिए निकल पडे और राम की भक्ति में लीन हो गए. उन्होंने ‘रामचरितमानस’ कि रचना की.

तुलसीदास जी का परिचय Family of Tulsidas

  • तुलसीदास जी का पूरा नाम – गोस्वामी तुलसीदास
  • तुलसीदास जी का जन्म – सवंत
  • तुलसीदास जी का जन्मस्थान – राजापुर ( उत्तर प्रदेश ).
  • तुलसीदास जी के पिता का नाम – आत्माराम
  • तुलसीदास जी की माता का नाम – हुलसी
  • तुलसीदास जी की शिक्षा – बचपन से ही वेद, पुराण एवं उपनिषदों की शिक्षा मिली थी.
  • तुलसीदास जी का विवाह – रत्नावली के साथ.

तुलसीदास जी की रचनाएँ Tulsidas ji ki rachnaaye

तुलसीदास जी ने बहुत सी रचनाये की है उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाये निम्न है.

  • रामचरितमानस
  • विनय पत्रिका
  • कवितावली
  • दोहावली
  • गीतावली
  • बरवै रामायण
  • जानकी मंगल
  • रामलला नहछू
  • वैराग्य संदीपनी
  • कृष्ण गीतावली
  • पार्वती मंगल
  • रामाज्ञा प्रश्न
  • हनुमान बाहुक
गोस्वामी तुलसीदास जी का प्रमुख ग्रन्थ  Famous Granth

गोस्वामी तुलसीदास जी का प्रमुख ग्रन्थ ‘रामचरितमानस’ है. तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना संवत 1631 में की है रामचरितमानस को लिखने में इन्हें  2 वर्ष 7 महीने और 26 दिन का समय लगा था. इस ग्रन्थ में तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र वर्णन किया है.

तुलसीदास जी की मृत्यु Death of Tulsidas

तुलसीदास की मृत्यु सन् 1623 में सावन के महीने में जुलाई या अगस्त में गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट पर हुई थी.

प्रश्न 1. गोश्वामी तुलसीदास कौन थे?

उत्तर .तुलसीदास जी भक्ति काल के महान कवियों में से एक थे.

प्रश्न 2. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर . तुलसीदास जी का जन्म चित्रकूट जिले के ‘राजापुर ग्राम’ में हुआ था.

प्रश्न 3. तुलसीदास जी का पूरा नाम क्या था?

उत्तर . तुलसीदास जी का पूरा नाम गोश्वामी तुलसीदास था.

प्रश्न 4. गोश्वामी तुलसीदास का विवाह किसके साथ हुआ था?

उत्तर . गोश्वामी  तुलसीदास का विवाह रत्नावली के साथ हुआ था.

प्रश्न 5. तुलसीदास जी की प्रमुख रचनाये कौन सी है?

उत्तर . तुलसीदास जी की  प्रमुख रचनाये रामचरितमानस, विनय पत्रिका, कवितावली, दोहावली, गीतावली, बरवै रामायण,जानकी मंगल, आदि है.

error: