सुभाषचंद्र बोस के प्रेरणादायक सुविचार Subhas Chandra Bose Thoughts and Quotes

सुभाषचंद्र बोस के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Subhas Chandra Bose

%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9cनेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता अभियान के एक और महान क्रन्तिकारी थे, इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (ओरिसा) में हुआ था. नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रिय सेना का निर्माण किया था. जिसे आजाद हिन्द फ़ौज़ के नाम से जाना जाता है. सुभाषचंद्र बोस बहुत ही बहादुर तथा निडर क्रन्तिकारी थे. उन्होंने अंग्रेजो से लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था.

विचार (Quotes) 1. जो फूलों को देखकर मचलते हैं उन्‍हें कांटे भी जल्‍दी लगते हैं।

विचार (Quotes) 2. भविष्‍य अब भी मेरे हाथ में है।

विचार (Quotes) 3. तुम  मुझे  खून  दो  मैं  तुम्हें  आज़ादी  दूंगा।

विचार (Quotes) 4. मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढ़कर कष्‍टों को सहन करूँगा।

विचार (Quotes) 5. कष्‍टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्‍य होता है।

विचार (Quotes) 6. कष्‍टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्‍य होता है।

विचार (Quotes) 7. समझोतापरस्‍ती बड़ी अपवित्र वस्‍तु है।

विचार (Quotes) 8. कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है।

विचार (Quotes) 9. अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्‍य है।

विचार (Quotes) 10. मुझमे जन्‍मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्‍तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमें कभी नहीं रही।

विचार (Quotes) 11. याद रखिये सबसे बड़ा अपराध, अन्‍याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

विचार (Quotes) 12. मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है।

विचार (Quotes) 13. चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्‍य कर्तव्‍य है।

विचार (Quotes) 14. अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्‍हारे लिए घातक है।

विचार (Quotes) 15. यह सोच कर बहुत ही दु:ख होता है। कभी-कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्‍य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्‍यर्थ है। इसकी क्‍या सार्थकता है?

विचार (Quotes) 16. हमें अधीर नहीं होना चहिये। न ही यह आशा करनी चाहिए की जिस प्रश्‍न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्‍पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्‍त हो जाएगा।

विचार (Quotes) 17. प्रांतीय ईर्ष्‍या-द्वेष दूर करने में जितनी सहायता हिन्‍दी प्रचार से मिलेगी, दूसरी किसी चीज से नहीं।

विचार (Quotes) 18. मैं चाहता हूँ चरित्र, ज्ञान और कार्य।

विचार (Quotes) 19. हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्‍टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है, लेकिन उसका आना अनिवार्य है।

विचार (Quotes) 20. भारत में राष्‍ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगों के अन्‍दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी।

विचार (Quotes) 21. मध्‍या भावे गुडं दद्यात- अर्थात जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए।

विचार (Quotes) 22. मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्‍छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।

विचार (Quotes) 23. हमें केवल कार्य करने का अधिकार है। कर्म ही हमारा कर्तव्‍य है। कर्म के फल का स्‍वामी भगवान है, हम नहीं।

विचार (Quotes) 24. व्‍यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्‍छा नहीं लगता।

विचार (Quotes) 25. एक सच्‍चे सैनिक को सैन्‍य और आध्‍यात्मिक दोनो ही प्रशिक्षण की ज़रूरत होती है।

विचार (Quotes) 26. निसंदेह बचपन और युवावस्‍था में पवित्रता और संयम अति आवश्‍यक है।

विचार (Quotes) 27. अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्‍वाद ही समाप्‍त हो जाता है।

विचार (Quotes) 28. इतना तो आप भी मानेंगे, एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्‍य मुक्‍त हो जाऊँगा, क्‍योंकि प्रत्‍येक दु:ख का अंत होना अवश्‍यम्‍भावी है.

विचार (Quotes) 29. हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।

विचार (Quotes) 30. मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।

विचार (Quotes) 31. माँ का प्‍यार सबसे गहरा होता है। स्‍वार्थ रहित होता है। इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।

विचार (Quotes) 32. सुबह से पहले अँधेरी घड़ी अवश्‍य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो, क्‍योंकि स्‍वतंत्रता निकट है।

विचार (Quotes) 33. राष्‍ट्रवाद मानव जाति के उच्‍चतम आदर्शों सत्‍यम, शिवम् सुन्‍दरम से प्रेरित है।

विचार (Quotes) 34. इतिहास से कभी भी विचार विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन हासिल नही किया जा सकता।

विचार (Quotes) 35. समय से पूर्व की प‍रिपक्‍वता अच्‍छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो, या व्‍यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।

विचार (Quotes) 36. संघर्ष ने मनुष्‍य बनाया। मुझमें आत्‍मविश्‍वास उत्‍पन्‍न हुआ, जो पहले नहीं था।

विचार (Quotes) 37. मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्‍य को पूरा करना है। मेरा जन्‍म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।

error: