गर्मियों में पार्टी के लिए कैसे बनाये हेयर स्टाइल Tips To Create Hairstyles For The Summer Party

गर्मियों में पार्टी के लिए हेयर स्टाइल बनाने के आसान तरीके Hairstyle Ideas in summer Season Party

आजकल चेहरे पर मेकअप करने के साथ-साथ हेयर स्टाइल का भी काफी चलन हो गया है. चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए अपने हेयर को अलग-अलग स्टाइल देना बहुत ही जरुरी होता है. पार्टी में जाने के लिए अगर आप पार्टी ड्रेस के अनुसार अपनी हेयर स्टाइल बनाएंगे तो आप पार्टी में सबसे अलग और आकर्षक लगेंगी. गर्मियों के दिनों में अत्यधिक गर्म होने के कारण महिलाये और लड़किया बालों को बढ़ कर रखना पसन्द करती हैं.

आपका हेयर स्‍टाइल आपके लुक को प्रभावित करता है और हेयर स्टाइल का लुक यदि अच्छा है तो आप पार्टी में सबसे अलग लगती हैं. गर्मियों में आप पार्टी में जाने के लिए अपनी पसन्द के अनुसार कई हेयर स्टाइल बना सकती हैं. यदि आप भी पार्टी में जाने के लिए अपने बालों की एक अच्छी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स की मदद लें सकती हैं.

गर्मियों के दिनों में पार्टी के लिए हेयर स्टाइल Hairstyles for summer party

पॉनीटेल (Ponytail) – यदि आप गर्मियों के दिनों में पार्टी के लिए कोई हेयर स्टाइल सोच रही हैं तो इसके लिए सबसे आसान हेयर स्टाइल है पॉनीटेल हेयर स्टाइल. इसे बनाने से पुरे बाल बधे रहते हैं जिससे गर्दन और मुह के आस-पास पसीना नही होता.

पॉनीटेल हेयर स्टाइल बनाने का तरीका How to make ponytail hairstyles 

  • पॉनीटेल हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप सामने की तरफ बालों की फ्रिंज निकालें.
  • अब बालों को थोड़ा ऊँचा करके बांध लें.
  • इसके बाद इसके ऊपर अपनी पसन्द का कोई कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड लगाए. इससे बाल अच्छे लगेंगे.

चोटी बनाएं (Made braid) – यदि आपके बाल लम्बे हैं तो आप अपने बालों की चोटी भी बना सकती हैं. इससे भी गर्मियों के दिनों में पसीना नही होता है और चोटी बनाने से एक परफेक्ट लुक आता है. चोटी बनाने से बालों में खिंचाव बना रहेगा. जिससे आपको परेशानी नही होगी.

चोटी बनाने का तरीका How to make braid hair style

  • चोटी बनाने के लिए अपनी पुरे बालों अच्छी तरह कंघी कर के उन्हें सुलझा लें.
  • अब आप अपने पुरे बालों को पकड़े और इनकी चोटी गुथे.
  • इसके बाद आप अपने बालों में अपनी पसन्द के क्लिप्स भी लगा सकती हैं.

हॉट बन (Hot Bun) – हॉट बन हेयर स्टाइल को गर्मियों में अत्यधिक पसन्द किया जाता है क्योंकि इस हेयर स्टाइल की मदद से सारे बाल बधे रहते हैं जिससे गर्मियों के दिनों में पार्टी में जाने के लिए हमे कोई परेशानी नही होती और यह हेयर स्टाइल आसानी से बन जाती हैं.

हॉट बन हेयर स्टाइल बनाने का तरीका How to make Hot Bun hair style

  • हॉट बन हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें.
  • अब अपने बालों की पोनी बनाकर इसमें कोई रबड़ बैंड लगा दें.
  • इसके बाद बालों को पकड़े और उन्हें गोल आकार दें.
  • अब अपने पसन्द का कोई क्लेचर लें और उसे अपने जहा पर बालों का आखरी छोर हो वहा पर क्लच कर दें. यह गर्मियों के लिए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है.

लूप इट अप हेयर स्टाइल (Loop it up) – यह हेयर स्टाइल काफी आकर्षक दखाई देती हैं और यदि आपको किसी शादी या पार्टी में जाना हो तो यह हेयर स्टाइल बेस्ट है क्योंकि इस हेयर स्टाइल से चेहरे का लुक बदल हो जाता है और गर्मियों के दिनों में इस हेयर स्टाइल से पसीना भी नही होता.

लूप इट अप हेयर स्टाइल बनाने का तरीका How to make loop it up hair style 

  • इस हेयर स्टाइल कपो बनाने के लिए अपने बालों को खींचकर एक सामान्य पोनीटेल बनाएं.
  • अब इस पोनी टेल को ऊपर की ओर रखें जहां अंतिम सिरा बाहर की ओर होता है.
  • इसे ढीला होने से बचाने के लिए इसपर एक रबर बैंड (rubber band) लगा लें.

चेन चोटी हेयर स्टाइल (Chen braid) – चैन चोटी बनाने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है लेकिन इस हेयर स्टाइल की मदद से आप गर्मियों के दिनों में होने वाली पार्टी का बिना परेशानी के पूरा आनंद लें सकती हैं. यह हेयर स्टाइल लंबे बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है इससे चेहरे का लुक तो बदलता ही है साथ ही आप सबसे आकर्षक लगती हैं.

चेन चोटी बनाने का तरीका How to make chen braid hair style 

  • सब से पहले बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लें.
  • इस के बाद एक ऊंची पोनीटेल बना लें.
  • अब पोनीटेल के साइड से बालों की एक मोटी लट निकाल लें.
  • इस लट को पोनीटेल के बाकी बचे बालों में लपेट कर साइड गाँठ लगा दें.
  • बालों में गांठ तब तक लगेगी जब तक चोटी बन नही जाती. इस के बाद चोटी के निचले हिस्से को रबड़बैंड से बांध लें. इससे आपके बाल भी बधे रहेंगे और आप पार्टी को एन्जॉय भी कर सकती हैं.

कर्ली ऐक्सटेंशन (Curly Extension) – कर्ली ऐक्सटेंशन से गर्मियों के दिनों में काफी आराम मिलता है. यदि आपको कही पार्टी या शादी में जाना हो तो कर्ली ऐक्सटेंशन बहुत खूबसूरत दिखने वाली हेयर स्टाइल है. इससे हमारे चेहरे का लुक चेंज लगने लगता है.

कर्ली ऐक्सटेंशन का फायदा How to make Curly Extension

  • कर्ली ऐक्सटेंशन के लिए आगे के बालों को छोड़ कर पीछे पोनी बनाएं.
  • अब फुल हैड ऐक्सटेंशन हेयर का इस्तेमाल करें.
  • अब पोनी को अंदर की ओर फिक्स करें और अच्छी तरह अटैच कर दें.
  • आगे के बालों को ऊंचा उठा कर पीछे की तरफ पिनिंग करें ताकि क्राउन एरिया उभरा दिखे.
  • अब साइड में फूलों की लट फिक्स करें. दूसरी तरफ में भी ऐसा ही करें.

हाफ अप हेयर स्टाइल (Half-Up Hair) – हाफ अप हेयर स्टाइल पार्टीस आदि में जाने के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है. इससे बनाना भी काफी आसान होता है और हाफ अप हेयर स्टाइल से चेहरा भरा-भरा भी लगता है. यह हेयर स्टाइल लंबे और सीधे बालो के लिए बहुत ही अच्छी है.

हाफ अप हेयर स्टाइल बनाने का तरीका How to make half-up hair style

  • हाफ अप हेयर स्टाइल बनाने के लिए बालों को पीछे की तरफ 4 से 5 इंच तक खिंचे.
  • इसे 180 डिग्री घुमाकर बालों के बीचोंबीच एक चुन्नट (pleat) का आकार दे दें. यह एक बहुत ही आसान और सरल हेयर स्टाइल है. 
error: