कान में खुजली के निदान Ear itching solution at home

कान की खुजली को दूर करने के असरकारक घरेलू नुस्खे-Ear itching solution at home-

kaan me khujali dard sujan ke home remedies upcharnuskheकान हमारे शरीर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. इनकी देखरेख यदि सही प्रकार से ना की जाये तो कान दर्द, खुजली तथा संक्रमण जैसी समस्याएं उतपन्न होने लगती हैं. हमारे कान की सुरक्षा के लिए कोई अलग से परत नहीं होती जिसके कारण हमारे कान के अंदर गन्दगी तथा धुल के छोटे-छोटे कण चले जाते हैं और ये सभी एक जगह पर एकत्रित हो जाते हैं.

जिसके कारण हमारे कान के अंदर वैक्स यानि गन्दगी हो जाती है. इससे कारण कान में बीमारी तथा बैक्टिरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसके कारण लगातार कान में खुजली होने लगती है और हमें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कान में एक्जिमा या सोरायसिस के कारण भी लगातार खुजली हो सकती है. जिस कारण संक्रमण बढ़ने की सम्भावना  बढ़ जाती है.कान की नियमित रूप से देखभाल करनी चाहिए. बच्चों की बात करें तो ये खेल-खेल में कागज के टुकड़े, बीज, चाक के टुकड़े, छर्रे और माचिस की तीलियों के टुकड़े कान में डाल लेते हैं इससे कान की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कान शरीर का बेहद संवेदनशील अंग है। इसलिए इसके साथ छेड़छाड़ व्यक्ति के लिए और गंभीर परेशानियां खड़ी कर देती हैं। कान का परदा बहुत नाजुक होता है इसलिए इस पर किसी भी वस्तु या पदार्थ का तुरंत असर होता है। और ज्यादा लापरवाही बहरापन का कारण बन सकती है. इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आसान घरेलु टिप्स या उपाय से हमें रहत मिल सकती है. आइये जानते हैं कुछ घरेलु आसान टिप्स कान की खुजली को कम करने के लिए.

कान में खुजली के कारण – Cause of Ear itching

कान के अंदर गन्दगी का चला जाना- Dirt inside the ear-

जब कभी भी हमारे कान के अंदर गन्दगी चली जाती है तो हमारे कान में खुजली होने लगती है.

कान के अंदर पानी चला जाना- Water inside the ear

कभी कभी नहाते वक़्त हमारे कान में पानी चला जाता है जिस कारण हमारे खुजली होने लगती है.

कान के अंदर कीड़ा चले जाने पर- Maggot inside the ear

कान में कोई कीड़ा घुस जाने पर भी हमारे कान में बहुत तेज खुजली होने लगती है.

कान में इन्फेक्शन होने पर – Ear infections 

कान में इन्फेक्शन होना भी कान में खुजली का एक कारण है.

कान में खुजली  के लक्षण 

  • कान में खुजली होना.
  • कान में लगातार दर्द होना.
  • बुखार होना .
  • उलटी होना आदि.

कान में दर्द के घरेलू इलाज – Home remedies for ear pain

तुलसी के पत्ते कान में दर्द कम के लिए – Basil leaves for ear pain

तुलसी को इस्तेमाल करने से पहले इसके पत्तो को अच्छी तरह से धो ले फिर इसका रस निकाल कर कुछ बूंदे कान में डाल दे इससे आराम मिलेगा.

प्याज का उपयोग कान में दर्द कम के लिए – Onion for ear pain

प्याज का रस निकालकर इसकी कुछ बूंदे कान में डाल लेने से भी कान में खुजली से राहत मिलती है.

शहद का उपयोग कान में दर्द कम के लिए – Honey for ear pain

शहद भी एक अच्छा घरेलू उपाय है शहद की कुछ बूंदे कान में डाल देने से कान की खुजली में बहुत आराम पहुंचता है.

नमक का प्रयोग कान में दर्द कम के लिए – Salt for ear pain

नमक भी एक अच्छा प्रयोग है नमक को कॉटन  के कपडे में बांधकर तवे पर सेक ले फिर इससे कान पर रख ले आराम मिलेगा.

गर्म पानी की बोतल का उपयोग कान में दर्द कम के लिए – Hot water bottle for ear pain

अनेक बार कान में अत्यधिक वैक्‍स होने के कारण हमारे कान में खुजली होने लगती है. इसके उपचार के लिए कान पर एक गर्म पानी की बोतल लगाकर वैक्‍स को दूर करने का प्रयास करें। इससे निकलने वाली गर्मी वैक्‍स को पिघालकर आसानी से आपके कान से बाहर निकल जाती है और खुजली कम होने लगती है.

टी ट्री आयल और जैतून का तेल कान में दर्द कम के लिए – Tea Tree Oil and Olive Oil for ear pain

 गुनगुने पानी में एक चम्म्च जैतून का तेल और इसमें दो बुँदे टी ट्री आयल की डालें. अब इसकी कुछ बूंदों को कान में डालें. इससे कानो की खुजली से राहत मिलती है.

जैतून के तेल का प्रयोग कान में दर्द कम के लिए – Olive oil for ear pain 

कानों की खुजली कम करने के लिए जैतून के तेल को हल्का सा गरम करें और इसकी कुछ बुँदे कानों में डालें. इससे कानों की खुजली कम होने लगती है.

अदरक और निम्बू कान में दर्द कम के लिए – Ginger and lemon for ear pain

थोड़ा अदरक का रस निकाल लें. अब अदरक की कुछ बुँदे कान में डाले. आधे घंटे बाद कान को रुई की मदद से साफ़ कर लें. इससे कान में हो रही खुजली दूर हो जाती है.

सफेद सिरका है फायदेमंद कान में दर्द कम के लिए – White vinegar for ear pain 

कभी – कभी संक्रमण के कारण हमारे कान में खुजली होने लगती है. इस होने वाले खुजली और कानदर्द में सिरका बहुत फायदेमंद होता है. थोड़ी मात्रा में सफेद सिरका लें. अब इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाये. इसकी दो बूंदें कान में दिन में तीन बार डालने से आराम मिलता है.

ये सभी उपाय घर पर बनाना बहुत ही आसान है इन उपायों को अपनाकर आप कान में होने वाली खुजली से निजाद पा सकते है.

Ear itching treatment naturally at home

Anyone has ever experienced an itchy ear.  Ear itching can be caused by dirt, infection, water and even ear wax. The itching can usually be treated at home, but when it is accompanied by pain and the symptoms are persistent, medical attention is necessary to rule out something more serious. Some infectious agents, like bacteria and yeast, can cause inner ear itching, which may require medication if it doesn’t heal on its own.

Symptom of itchy ear-

  • Ear itching
  • Ear pain
  • Vomiting
  • Fever

Itchy ear reason-

  • Go out of dirt inside the ear
  • Go out of water inside the ear
  • Go out insect inside the ear
  • Ear infections

Itchy ear home remedies-

Warm oil- One of the most well-known home remedies for itchy ear involves using drops of hot oil for relief.

White vinegar- White vinegar is also a reliable solution for getting rid of an itchy ear.

Leaf of tulsi- tulsi is a good home remedy for itchy ear problem.

Use of onion- put the juice into her ear.

Honey- Honey is a good home remedy of itching of ear.

Ginger and lemon juice drop- make a ginger and lemon juice. Put a few drops and into the ear.

Figaro oil- takes a little more Figaro oil

  • Warms the oil
  • Some drops into the ear.

All these tips are very effective and working. It’s really works. All the tips are homemade.

error: