गर्मियों में नाजुक त्वचा का ख्याल रखने के आसान घरेलु टिप्स

नाजुक त्वचा की कैसे करें देखभाल गर्मियों के मौसम मे सरल घरेलू टिप्स

najuk senstive skin care tips upcharnuskheनाजुक त्वचा की देखभाल करना आसान काम नहीं है। अगर आपकी त्वचा भी ऐसी है तो उसकी देखभाल के लिए क्यों ना कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाया जाए। कुछ खास व बेहतरीन प्राकृतिक उपायों की मदद से आपके लिए नाजुक त्वचा की देखभाल करना आसान हो सकता है।

इन उपायों के नियमित प्रयोग से कुछ ही दिनों में त्वचा चमकदार व खूबसूरत बनेगी।

किन किन कारणों से होती है नाजुक त्वचा

त्वचा संबंधी विकार चेहरे मे झाइयाँ, डार्क सर्कल ,ब्लैक हेड्स,एलर्जी ये सब त्वचा की समस्याए है जिस कारण नाजुक त्वचा हो जाती है।

हानिकारक पर्यावरण धूप,हवा,अत्यधिक गर्मी या ठंड इन कारण हमारी त्वचा मे काफी असर पड़ता है तथा ये सब हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते है।

जेनेटिक्स- नाजुक त्वचा अनुवांशिकी भी होती है ये पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है।

दौड़ मतभेद अगर आप रोज़ दौड़ भाग करते है तो इससे भी आपकी त्वचा मे असर पड़ता है।

नाजुक त्वचा के लिए कुछ घरेलू उपाय

संतरे का उपयोग करेंसंतरे के छिलके को सुखा कर पीस लीजिये। इसमें थोड़ा सा दूध डाल कर गाढा पेस्ट बना लीजिये। इस पेस्ट को चेहरे और शरीर के अन्य  भागों पर लगाकर 20 मिनट के बाद पानी से धो लीजिये।

दूध और दही का उपयोग करें दूध और दही से रोजाना चेहरे की मसाज करे।

अंडे का उपयोग करेंअंडे में शहद व ऑलिव ऑयल मिलकार पेस्ट तैयार करें और इसे रोज़ाना अपने चेहरे पे लगाए इससे आपकी त्वचा मे निखार आएगा।

गुलाब जल का उपयोग करें गुलाब जल से अपना मुंह साफ करें या इसकी कुछ बुँदे मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट मे मिलाकर लगाए।

हल्दी का उपयोग करें एक चम्मच हल्दी पाउडर को दो चम्मच शहद मे मिलाए,उसमे दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना ले और उसे अपने चेहरे पे लगा कर रखे,सूखने के बाद उसे सादे पानी से धो ले

How we take care of Sensitive skin in summer season- Easy Tips

Sensitive skin can inflamed & irritated easily Skin inflammation is a common occurrence that almost everyone experiences at one time or another

If we have sensitive skin we need to take care extraSensitive skin reacts badly to sunlight, If u barely touch it ,it turns bright red  such skin is highly reactive and delicate, it needs extra care and special attention.

Types

Acne, Rosacea, Burning and stinging.

Causes

Allergic skin reactions, injured skin, Skin damaging through environmental factor.

How to remove

Drink lemon water daily, Moisturize with coconut oil, Cleanse with milk.

error: