झ शब्द से संबंधित सपनो का अर्थ

झ शब्द से संबंधित सपनो का अर्थ

jha se sapneदुनिया का हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरुर देखता है। हिंदू मान्यता के अनुसार हर सपने का एक विशेष फल अवश्य प्राप्त होता है.

विज्ञान के आधार पर मनुष्य अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए अनेक प्रयत्नों में आदि काल से ही सक्रिय है।

परंतु कहा जाता है की जब किसी कारणवश मनुष्य की कुछ इच्छाएं अधूरी रह जाती है तो मस्तिष्क में जाग्रत अवस्था में रहती है तो वह स्वप्न का रूप ले लती हैं. 

झंडा देखना पीला – बीमारी आये

झाडू लगाना –  घर में चोरी हो

झुनझुना देखना –  परिवार में ख़ुशी हो

झगडा देखना –  शुभ समाचार

झरना देखना (ठंडे पानी का ) –  शुभ है

झरना देखना (गर्म पानी का ) –  बीमारी आये

झंडा देखना सफेद या मंदिर का – शुभ समाचार

झंडा देखना हरा – यात्रा में कष्ट

back

error: